ट्विटर किंग अमिताभ बच्चन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया हैं. उनकी इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. फैंस इस खबर से बिलकुल भी खुश नजर नहीं आ रहे है. वहीं कुछ लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि सदी के महानायक ने अपना ट्विटर हैड़ल छोड़ दिया है.
मुंबई. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन के ट्विटर के किंग माने जाते है, क्योंकि अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन अपनी फिलिंग और निजी जानकारी ट्विटर के जरिए ही शेयर करते रहे हैं. ट्विटर पर अमिताभ के करोड़ो फॉलोअर्स है. अमिताभ ट्विटर पर सबसे अधकि फॉलो किया जाता है. बॉलीवुड में अमिताभा के बाद शाहुरुख खान को फोलो किया जाता हैं. बिग बी ने आज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से हमेशा के लिए गुडबाय कह दिया है. उन्होंने अपना ट्विटर हैड़ल डिलीट नहीं किया है. जिसेक बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लग गए है. अमिताभ बच्चन के फैंस इस खबर से बिलकुल भी खुश नजर नहीं आ रहे है. वहीं कुछ लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि सदी के महानायक ने अपना ट्विटर हैड़ल छोड़ दिया है. वहीं एक फैंस ने कहा की अमित जी आप ऐसा मत करो क्योंकि हम ट्विटर पर बस आपकी वजह से है. वही एक यूजर्स ने कहा कि आप लोगों के लिए प्ररेणा हो ऐसे में आपका ये काम लोगों के लिए अच्छा नहीं है. आपने हम सभी लोगों को ट्विटर के माध्यम से काफी जागरुक किया है. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा ने कि अब ट्विटर किंग अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि शाहरुख खान बन गए है.
अमिताभ का ट्विटर पर यह 2599 दिन था. अमिताभ ट्विटर अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करने के लिए काफी फेमस थे. चाहे कोई भी मौका हो अमिताभ अपने फैंस के साथ अपनी फोटो और फिलिंग जरुर शेयर करते थे. सुपरस्टार शाहरुख खान के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 3.2 करोड़ के पार हो गई है. आंकडों के मुताबिक अमिताभ के फॉलोअर्स की संख्या 39,901,349 है, तो शाहरुख खान के फॉलोअर्स की संख्या 32,939,375 है. देखा जाए तो दोनों के फॉलोअर्स में बहुत अंतर नहीं है, हो सकता अगले कुछ दिनों में अमिताभ बच्चन फरि से ट्विटर पर दिखाई दें.
Very well said Sir, am really shocked by this from the evening. But YYYYY????? For you only we joined Twitter…. We are here in this platform just because of you. Myself and @sanjay_patodiya discussed about this today evening only. Not expected #Twitter pic.twitter.com/AVuS0Z3XoG
— Rahul Sen #ABFAKOLKATA (@rahul1021986) January 31, 2018
https://twitter.com/Swetaprasad19/status/958763434719391744
ये भी पढ़े
क्या शाहरुख खान के डर से अमिताभ बच्चन ने कह दिया ट्विटर को अलविदा?