मुंबई: प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ के बाद ‘रामायण’ का जिक्र हो रहा है और कहा जा रहा है कि इसमें रणबीर कपूर और साईं पल्लवी जहां राम और सीता की भूमिका निभाएंगे. साथ ही यश इसमें रावण के किरदार में नजर आने वाले है. बता दें कि नितेश तिवारी और रवि उदयावर की […]
मुंबई: प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ के बाद ‘रामायण’ का जिक्र हो रहा है और कहा जा रहा है कि इसमें रणबीर कपूर और साईं पल्लवी जहां राम और सीता की भूमिका निभाएंगे. साथ ही यश इसमें रावण के किरदार में नजर आने वाले है. बता दें कि नितेश तिवारी और रवि उदयावर की डायरेक्टर इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है और यश जुलाई में इसे जॉइन करने वाले है. हालांकि इन सबके बीच सनी देओल का भी नाम सामने आ रहा है और बताया जा रहा है कि वो इसमें एक मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है.
फिल्म ‘रामायण का हिस्सा होने के अलावा, नितेश तिवारी अपने निर्माता और सहयोगियों अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा के साथ सनी देओल के साथ भगवान हनुमान जी पर एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. बता दें कि रामायण भगवान हनुमान के जीवन का एक छोटा सा हिस्सा है और कहानी के कई अन्य पहलू भी हैं. हालांकि नितेश भगवान हनुमान पर एक स्टैंडअलोन फिल्म के साथ कुछ पहलुओं का पता लगाना चाहते हैं.
बता दें कि भगवान राम और सीता के जीवन को कई लोगों ने कई अन्य तरह से दिखाया है. हालांकि फिल्मों से लेकर टीवी शोज और एनिमेटेड सीरीज से बयां किया है, लेकिन आज तक रामानंद सागर की ‘रामायण’ को कोई भी छू नहीं पाया है. बता दें कि कम बजट और कमाल के विजुअल में इसे तैयार किया गया था, और करोड़ों में बन रही फिल्में और सीरीज भी इसका बाल बांका नहीं कर पाई और अब ये देखना है कि नितेश तिवारी क्या कमाल करते हैं.