Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग शूरु, शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने

श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग शूरु, शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने

पद्मावत में महाराणा रावल रतन सिंह के किरदार से दर्शकों का दिल जीत चुके शाहिद कपूर अब अपनी अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच गए हैं. सेट से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया है. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का शुभ मुहर्त किया. श्रद्धा कपूर और यामी गौतम मुख्य भूमिका में होगीं. फिल्म

Advertisement
  • February 10, 2018 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. पद्मावत की सक्सेस के बाद महाराणा रावल रतन सिंह यानी शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट गए है. शाहिद बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी नजर आएंगी. खबरे हैं कि, टीवी की हॉट एक्ट्रेस मॉनी रॉय भी इस फिल्म में नेगेटिव रोल में दिख सकती है. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कल से ही उत्तराखंड के टिहरी में शुरू हो गई है और आज सेट से शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. शाहिद इस फोटो में बाइक चलाते हुए नजर आ रहे है. फिल्म में शाहिद एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.

फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह कर रहे हैं. नारायण सिंह ने फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा से सबका दिल जीता था. शाहिद इस फिल्म के लिए गढ़वाली भाषा सीख रहे हैं. उत्तराखंड के अलावा मसूरी और ऋषिकेश में भी इसकी शूटिंग होगी. फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जो बिजली चोरी करने वालों और बिजली कैसे बचाया जाए के आसपास घूमती है. मजेदार बात यह है कि हैदर के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब श्रद्धा और शाहिद एक साथ नजर आएंगे. इन दिनों श्रद्धा बाहुबली स्टार प्रभास के साथ साहो और अमोल गुप्ते की टेनिस स्टार साइना नेहवाल की बायॉपिक में बिजी हैं. बता दें कि, फिल्म की प्रड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने पहले यह फिल्म कटरीना कैफ को ऑफर की थी, लेकिन आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो और अपने दूसरे कमिटमेंट्स में बिजी होने के चलते कैटरीना इस फिल्म से नहीं जुड़ पाई.

https://www.instagram.com/p/Be_ID9zFjWA/?hl=en&taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/Be9vLavlIOI/

पद्मावत में रणवीर सिंह के रोल को लेकर बोले शाहिद कपूर, मैं अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को अलग तरीके से निभाता

Photos: जाह्नवी कपूर के लिए दिखी ईशान खट्टर की दीवानगी, इंप्रेस करने के लिए लगा दी पहली मंजिल से छलांग

Tags

Advertisement