नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक कर रहे थे लड़ने का नाटक, सच आया सामने

मुंबई: 90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक ने अपनी आवाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। सिंगर का गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ में उनकी आवाज कानों को सुकून देती है। लेकिन अब इस गाने को नेहा कक्कड़ ने रीक्रिएट कर फाल्गुनी के फैन क्लब को बेहद दुखी कर दिया है। […]

Advertisement
नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक कर रहे थे लड़ने का नाटक, सच आया सामने

Ayushi Dhyani

  • September 26, 2022 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: 90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक ने अपनी आवाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। सिंगर का गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ में उनकी आवाज कानों को सुकून देती है। लेकिन अब इस गाने को नेहा कक्कड़ ने रीक्रिएट कर फाल्गुनी के फैन क्लब को बेहद दुखी कर दिया है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर चल रहा है। हालांकि दोनों की लड़ाई के बीच ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच से दोनों का गरबा खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स दोनों के झगड़े को ड्रामा बता रहे हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक ने इस नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की शूटिंग झगड़ा शुरू होने से पहले की थी।

दोनों हुए ट्रोल

एक रिपोर्ट की मानें तो ‘इंडियन आइडल’ के इस खास एपिसोड को नवरात्रि से पहले शूट किया गया है। ‘इस पर्टिकुलर सेगमेंट को ऑडिशन राउंड के दौरान ही शूट किया गया था। कहा जाता है, उस समय पर नेहा कक्कड़ फाल्गुनी पाठक के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती थीं’।

रिपोर्ट्स में आगे कहा गया, ‘नेहा कक्कड़ फाल्गुनी पाठक के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं। वह पर्टिकुलर एपिसोड को न तो प्रमोट करेंगी और न ही वह इसके बारे में कोई बात करना चाहती हैं’। फाल्गुनी पाठक ने बताया कि 20 अगस्त से पहले इन एपिसोड्स को शूट किया गया है। बता दें, सोनी टीवी ने हाल ही में इंडियन आइडल 12 का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ फाल्गुनी पाठक का स्वागत करते हुए उन्हें ‘लेजेंडरी’ बता रही हैं। साथ ही फाल्गुनी पाठक कंटेस्टेंट और जजेज के साथ गरबा खेलते हुए दिख रही है।

शेयर किए स्क्रीनशॉर्ट्स

फाल्गुनी ने कई दूसरे यूजर्स के स्क्रीनशॉट्स अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किए थे। एक यूजर ने लिखा था, ‘पहले से जो चीजें से हैं उसी के जरिए पैसा कमाने के अलावा वहां अपने दिमाग और कला का इस्तेमाल कर जहां ओरिजनल कंटेट को बनाने में करना चाहिए था।‘ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे बचपन की यादों को इस तरह नष्ट करने की कोशिश।

 

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement