Advertisement

Shaktiman Movie : आने वाली फिल्म में मुकेश खन्ना के बाद अब ये हो सकते हैं नए शक्तिमान

Shaktiman Movie नई दिल्ली, Shaktiman Movie पिछले दिनों देसी सुपरहीरो शक्तिमान की आने वाली फिल्म की घोषणा उसके टीज़र के साथ हो चुकी है. पर अब तक ये साफ़ नहीं है कि फिल्म में नए ज़माने के शक्तिमान का रोल कौन करने जा रहा है. पर इन दिनों वायरल होती एक तस्वीर शायद इस राज़ […]

Advertisement
Shaktiman Movie : आने वाली फिल्म में मुकेश खन्ना के बाद अब ये हो सकते हैं नए शक्तिमान
  • February 22, 2022 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Shaktiman Movie

नई दिल्ली, Shaktiman Movie पिछले दिनों देसी सुपरहीरो शक्तिमान की आने वाली फिल्म की घोषणा उसके टीज़र के साथ हो चुकी है. पर अब तक ये साफ़ नहीं है कि फिल्म में नए ज़माने के शक्तिमान का रोल कौन करने जा रहा है. पर इन दिनों वायरल होती एक तस्वीर शायद इस राज़ से पर्दा फाश करती नज़र आ रही है.

मुकेश खन्ना की तस्वीर हो रही वायरल

90 के दशक के सुपरहीरो शक्तिमान का आना तो तय है. जिसकी घोषणा पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हो चुकी है. फिल्म को सोनी पिक्चर्स के तले बनाया जाएगा.पर अब सवाल है तो फिल्म के लीड अभिनेता को लेकर है की आखिर कौन शक्तिमान का किरदार निभाएगा. बताते चलें की 90 के दशक में मुकेश खन्ना को हमने सुपरहीरो शक्तिमान के तौर पर देखा पर अब मुकेश खन्ना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिससे लोग नए शक्तिमान पर कयास लगा रहे हैं.

टीवी के ये एक्टर बनेंगे सुपरहीरो?

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों जो तस्वीर सामने आयी उसमें मुकेश खन्ना टीवी के बड़े नाम नकुल मेहता के साथ पोज़ देते दिख रहे हैं. तस्वीर को देख ऐसा कहा जा रहा है की मुकेश खन्ना के बाद अब नकुल मेहता शक्तिमान की तरह हमे हैरान करने आ सकते हैं. बताते चलें नकुल मेहता को टेलीविज़न का ऋतिक रोशन भी कहा जाता है.

तीन हिस्सों में आएगी फिल्म

हालाँकि अभी ये साफ़ नहीं है की कौन सुपर हीरो शक्तिमान का रोल निभाएगा. इंतज़ार है तो मेकर्स के अपने सुपर हीरो की रिवीलिंग का. फिल्म के टीज़र को देख कर लगता है की फिल्म में काफी अच्छी ग्राफ़िक्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. ये फिल्म तीन हिस्सों में लोगों को एंटरटेन करने जल्द ही आएगी. गौरतलब है की 90 के दशक में शक्तिमान सीरियल की इतनी पॉपुलैरिटी थी कि हर संडे सब लोग अपना-अपना काम निबटा कर टीवी के सामने ही नज़र आया करते थे. मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का रोल निभाया था. इस शो ने उनकी पॉपुलैरिटी को सातवें आसमान पर ला दिया था. खासकर बच्चो में इस शो को लेकर काफी पॉपुलैरिटी देखि गयी थी

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement