September 25, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • लापता लेडीज के बाद 'घरात गणपति' भी हुई ऑस्कर 2025 लिस्ट में शामिल, निकिता दत्ता ने किया बेहतरीन अभिनय

लापता लेडीज के बाद 'घरात गणपति' भी हुई ऑस्कर 2025 लिस्ट में शामिल, निकिता दत्ता ने किया बेहतरीन अभिनय

मुंबई: निकिता दत्ता की फिल्म ‘घरात गणपति’ ने ऑस्कर 2025 की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म में निकिता ने पंजाबी लड़की कृति आहूजा की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया है। एक्ट्रेस निकिता दत्ता इससे पहले भी कई फिल्मों, वेब सीरीज और टेलीविजन में कामकर चुकी है. हालांकि ये उनके करियर की ऐसी फिल्म है जिसे ऑस्कर की लिस्ट में शामिल किया गया है, जो की एक अचीमेन्ट की तरह है.

पंजाबी लड़की का किरदार

‘घरात गणपति’ गणेश चतुर्थी की सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्ता को गहराई से दिखाती है, खासकर महाराष्ट्रीयन परिवारों में इस पर्व का काफी महत्व हैं। वहीं फिल्म कोकण की समृद्ध संस्कृति को बखूबी प्रदर्शित करती है, जहां निकिता की भूमिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कहानी में निकिता एक पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपने मराठी मित्र के साथ उसके होम टाउन जाती है। नवजोत नरेंद्र बांदीवाडेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भूषण प्रधान, अजिंक्य देव, अश्विनी भावे, संजय मोने, शुभांगी लाटकर और राजसी भावे जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Gharat Ganpati, Actress Nikita Dutta

मराठी सिनेमा में डेब्यू

‘घरात गणपति’ निकिता दत्ता का मराठी सिनेमा में सफल डेब्यू है, जिससे उन्होंने अपने फैनबेस को और भी बढ़ाया है। फिल्म की कहानी में परिवार और आस्था के विषयों ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। इस वजह से फिल्म को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली और यह ऑस्कर 2024 की सूची में शामिल हुई, जहां 28 अन्य फिल्मों का भी चयन किया गया है।प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो निकिता जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आएंगी, जिसमें वह सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

यह भी पढ़ें: पंडित जसराज की पत्नी ने 86 साल की उम्र में निधन , जानें कब होगा अंतिम संस्कार?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन