Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • माधुरी दीक्षित के बाद रणबीर कपूर ने मराठी सिनेमा में रखा कदम, ‘बकेट लिस्ट’ में कैमियो करते आएंगे नजर

माधुरी दीक्षित के बाद रणबीर कपूर ने मराठी सिनेमा में रखा कदम, ‘बकेट लिस्ट’ में कैमियो करते आएंगे नजर

माधुरी दीक्षित फिल्म बकेट लिस्ट से मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. उनके साथ फिल्म में रेणुका शहाणे भी नजर आएंगी. इसी के साथ रणबीर कपूर के फैंस के लिए भी एक खुशखबरी हैं. रणबीर कपूर ने भी बॉलीवुड के बाद अब मराठी सिनेमा की ओर रुख कर लिया हैं.

Advertisement
  • April 6, 2018 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी से लाखों दिलों का अपना बनाने वाली डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित अब मराठी सिनेमा में भी अपनी नई पारी शुरु करने जा रही हैं. माधुरी फिल्म बकेट लिस्ट से मराठी फिल्मों में डेब्यू कर रही है. इसके साथ ही एक्टर रणबीर कपूर भी अब मराठी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं. जी, हां, रणबीर बॉलीवुड के बाद अब मराठी फिल्म में नजर आने वाले हैं लेकिन इससे पहले आप कुछ और सोचे, बता दें रणबीर कपूर किसी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर नहीं आएंगे बल्कि रणबीर माधुरी की फिल्म बकेट लिस्ट में कैमियो करते नजर आएंगे. दोनों को इससे पहले 2013 में आई फिल्म ये जवानी हैं दीवानी के गाने घाघरा में देखा गया था जिसमें माधुरी ने विशेष भूमिका निभाई थी. तेजस प्रभा विजय देवसकर द्वारा निर्देशित फिल्म बकेट लिस्ट की कहानी एक गृहिणी के बारे में है जिस पर कई ज़िम्मेदारियां हैं.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म में रणबीर कपूर के हिस्से की शूटिंग पहले ही हो चुकी है. रणबीर माधुरी के बड़े प्रशंसक है और जब निर्माताओं ने फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी. निर्माता रणबीर के काम से खुश हैं. फिल्म बकेट लिस्ट को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म में माधुरी के साथ एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी नजर आएंगी. फिल्म हम आपके हैं कौन के बाद दोनों एक बार साथ में काम करेंगे. माधुरी करण जौहर की अगली फिल्म में भी नजर आएंगी जिसमें उनके साथ संजय दत्त होंगे. हालांकि रिपोर्टों का कहना है कि माधुरी के फिल्म को हां करने के बाद संजय ने फिल्म को छोड़कर जाने का फैसला किया है.

क्या अब भी दीपिका पादुकोण के लिए धड़कता है रणबीर कपूर का दिल, घुटनों के बल बैठ कह दिया- तू सफर मेरा, है तू ही मेरी मंजिल

दीपिका पादुकोण शादी के लिए हैं पूरी तरह से तैयार, कहा- अब वर्किंग वाइफ और मां के रूप में खुद को देख सकती हूं

Tags

Advertisement