Advertisement

Liger के बाद बॉलीवुड में लगी फ्लॉप की लड़ी, कहीं डूब ना जाए ‘ब्रह्मास्त्र’

नई दिल्ली : इस समय वकाई बॉलीवुड की दिशा कुछ ठीक नहीं चल रही है. शायद यहीं कारण है कि एक के बाद एक फिल्मों के डूबने के सिलसिला जारी है. इस साल यदि कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पॉन्स ले पाई है तो वह है कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 2. इसके बाद […]

Advertisement
Liger के बाद बॉलीवुड में लगी फ्लॉप की लड़ी, कहीं डूब ना जाए ‘ब्रह्मास्त्र’
  • August 30, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय वकाई बॉलीवुड की दिशा कुछ ठीक नहीं चल रही है. शायद यहीं कारण है कि एक के बाद एक फिल्मों के डूबने के सिलसिला जारी है. इस साल यदि कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पॉन्स ले पाई है तो वह है कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 2. इसके बाद कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने कलेक्शन के नाम पर चिल्लर ही अपने नाम किये हैं. इस बात से अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पर भी खतरा मंडरा रहा है. क्या ब्रह्मास्त्र फिल्मों के इस डूबने के सिलसिले को रोक पाएगी?

बॉलीवुड का बुरा हाल

बात चाहें इस साल आई लाल सिंह चड्ढा की हो या रक्षाबंधन की. या हाल ही में रिलीज़ हुई विजय देवरकोंडा कि फिल्म लाइगर की या बात करें वेडिंग सीजन में आई जुग जुग की सभी फिल्में बराबर की कमाई नहीं कर पाई हैं. फैंस ये सोचकर एक्साइटेड होते हैं कि बड़ी फिल्मों से वह एंटरटेन होंगे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद साड़ी एक्साइटमेंट धूल जाती है. इस वजह से ये बात तो साफ़ है कि साल 2022 में बॉलीवुड पर बड़ा संकट मंडरा रहा है. 2-3 फिल्मों को जाने दिया जाए तो इस साल सभी फ़िल्में लगभग पीटी हैं. अब ब्रह्मास्त्र का क्या हाल होगा ये देखने वाली बात होगी.

 

अगस्त में इन 4 बड़ी फिल्मों का हाल बेहाल

11 अगस्त को रिलीज़ हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से लेकर 25 अगस्त को आई लाइगर तक सभी फिल्मों की कमाई की बात करें तो इस महीने बॉलीवुड को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है.

लाल सिंह चड्ढा ने 19 दिनों में 56.83 करोड़ कमाई की है. (180 करोड़ बजट)
अक्षय कुमार की रक्षाबंधन 43.22 करोड़ पर सिमट गई.
लाइगर ने 4 दिनों में 38 करोड़ का कलेक्शन किया.

ब्रह्मास्त्र पर बड़ा दांव?

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे बड़े स्टार्स से सजी 300 करोड़ के बजट वाली ब्रह्मास्त्र क्या ये बाजी पलटने वाली है? एक सवाल ये भी है कि फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर तो नहीं? ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर निगेटिव बज बना है, प्रोमो, गाने, स्टार्स सभी निशाने पर हैं. बायकॉट ट्रेंड ने भी ब्रह्मास्त्र को डाउन करने की कोशिश की है. ये देखना वाकई मजेदार होगा.

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार

Advertisement