Advertisement

Laal Singh Chaddha : फ्लॉप फिल्म से आहत हुए आमिर, जा रहे हैं US

नई दिल्ली : आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. फिल्म ने आमिर के स्टैंडर्ड के हिसाब से अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है. हालांकि फिल्म के आगे अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड जैसी चुनौतियां भी थीं. फिर भी तीन साल के […]

Advertisement
Laal Singh Chaddha : फ्लॉप फिल्म से आहत हुए आमिर, जा रहे हैं US
  • August 23, 2022 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. फिल्म ने आमिर के स्टैंडर्ड के हिसाब से अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है. हालांकि फिल्म के आगे अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड जैसी चुनौतियां भी थीं. फिर भी तीन साल के लंबे समय के बाद ये फिल्म आमिर खान के लिए काफी मायने रखती थी. ऐसे में फिल्म की नाकामयाबी से आमिर का निराश होना तो बनता है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि फिल्म के फेल होने पर आमिर खान करीब 2 महीने के गैप पर अमेरिका जा रहे हैं.

अमेरिका जा रहे हैं आमिर

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान ने अपने नए प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू करने से पहले खुद का माइंड मेकअप करने की योजना बना ली है. जिसके लिए आमिर के पास दो महीने का समय है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ से आहत हुए अभिनेता कुछ समय के लिए अमेरिका जा रहे हैं. दो महीने आमिर अमेरिका में ही रहेंगे. वहाँ उन्‍हें क्‍वालिटी समय बिताने का मौका मिल जाएगा. साथ ही खबर यही कि आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ करने की तैयारियों में भी जुट गए हैं.

किया था बस इतना कलेक्शन

बता दें, आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक थी. इसमें उनके साथ करीना कपूर के अलावा साउथ स्‍टार नागा चैतन्‍य भी बॉलीवुड डेब्यू में नज़र आए थे. हालांकि बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही काफी कम कमाई हुई. फिल्म ने महज 11 करोड़ की ओपनिंग की थी. कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने 56 करोड़ का बिज़नेस किया है. बात करें आमिर खान के अगले प्रोजेक्ट की तो यह फिल्म स्‍पोर्ट्स ड्रामा होगी, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्‍ना करेंगे.‘शुभ मंगल सावधान’ बनाने वाले आरएस प्रसन्‍ना इस फिल्म में पहली बार आमिर खान के साथ काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म भी 2018 की स्‍पेनिश फिल्‍म ‘Campeone’ की हिंदी रीमेक है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement