नई दिल्ली। दिग्गज सिंगर उदित नारायण विवादों में घिरे हुए हैं। उनका एक विवादित वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। वीडियो में उदित नारायण अपनी एक महिला फैंस को होठों पर किस करते नजर आ रहे हैं। उदित नारायण की इस हरकत के लिए हर तरफ आलोचना हो रही है। वहीं इस बीच उदित नारायण ने अपनी आदर्श लता मंगेशकर की तरह भारत रत्न से सम्मानित होने की इच्छा जताई है।
उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा कि क्या मैंने कभी ऐसा कुछ किया है जिसकी वजह से मुझे, मेरे परिवार या मेरे देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी हो? तो अब जब मेरे पास सब कुछ है तो मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा। उदित नारायण ने कहा, “मुझे अब तक कई फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं, राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार, पद्म श्री, पद्म भूषण। मैं भी लता जी की तरह भारत रत्न पाना चाहता हूं। लता जी मेरी आदर्श हैं।” उदित नारायण ने बताया कि कैसे वह उनके पसंदीदा सह-गायकों में से एक थे।
उदित नारायण ने से बातचीत में कहा कि उनका अपने प्रशंसकों के साथ गहरा, पवित्र और कभी न टूटने वाला रिश्ता है। उन्होंने इस वायरल वीडियो को ‘साजिश वाला वीडियो’ बताया और कहा कि यह उनके और उनके प्रशंसकों के बीच प्यार जताने का एक तरीका भर है। उनके प्रशंसक उनसे बहुत प्यार करते हैं और वह भी उनसे बहुत प्यार करते हैं। गायक ने कहा, मुझे इसका पछतावा क्यों होगा? क्या आपको मेरी आवाज़ में कोई पछतावा या दुख महसूस होता है? वास्तव में, मैं आपसे बात करते हुए मुस्कुरा रहा हूं। यह कोई बुरी बात नहीं है। यह पूरी तरह से सार्वजनिक डोमेन में है। मेरा दिल पूरी तरह से साफ है।
ये भी पढ़ेंः- हनुमान भक्त निकली रूसी महिला, गाई पूरी चालीसा, कहा यह मेरा दूसरा कुंभ मेला