Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना कैफ के बाद अब इसाबेल कैफ को लॉन्च करेंगे सलमान खान!

कैटरीना कैफ के बाद अब इसाबेल कैफ को लॉन्च करेंगे सलमान खान!

कैटरीना कैफ के बाद टाइगर सलमान खान अब इसाबैल कैफ को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. सलमान खान अपने फिल्म के बैनर तले इसाबेल को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक देंगे. कैटरीना कैफ, डेजी शाह और सोनाक्षी सिन्हा के बाद लगता है इसाबेल की किस्नत चमकने वालीं है. कैटरीना कैफ की ही तरह खूबसूरत इसाबेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती है. महज 14 साल की उम्र से इसाबेल ने मॉडलिंग शुरू की. यही से उनके करियर की शुरुआत हुई.

Advertisement
कैटरीना कैफ के बाद अब इसाबेल कैफ को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में है सलमान खान
  • January 30, 2018 3:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ अब बॉलीवुड में आने का मन बना रही हैं. खबरें हैं कि सलमान खान उन्हें अपने बैनर तले लॉन्च करने वाले हैं. 31 वर्षीय इसाबेल अपनी बहन कटरीना से छोटी हैं और काफी हद तक वह उन जैसी ही दिखती हैं. कैटरीना कैफ भी बॉलीवुड में किसी बड़े बैनर तले अपनी बहन इसाबेल को लाने की तैयारी करना चाहती थी. लगता है सलमान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की दिल की बात सुन ली.

हालांकि सलमान कब इसाबेल को लॉन्च करेंगे अभी इस बारें में कोई जानकारी नहीं है. बॉलीवुड में सलमान खान अपनी फिल्मों से कई हिरोइन को लॉन्च कर चुके हैं. सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ, डेजी शाह के बाद अब इसाबेल कैफ को भी सलमान बॉलीवुड में बिग ब्रेक दिलाने की पूरी तैयारी कर रहें है. इसाबेल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. अपनी बोल्ड फोटोज और खूबसूरती के चलते इसाबेल बॉलीवुड में आकर कई एक्ट्रेस को टक्कर देने वाली हैं.

बता दें कि, इसाबेल ने थिएटर की ट्रेनिंग ली हुई है. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक थिएटर प्रोडक्शन कंपनी की को-फाउंडर भी हैं. यहां तक उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में भी ट्रेनिंग ली है. इसाबेल ने न्यूयॉर्क से एक्टिंग की पढ़ाई की है. इन्होंने पहली दफा एक कैनेडियन फिल्म ‘डॉ. कैबी’(2014)में अपना हाथ आजमाया. इसमें लीड एक्टर कुणाल नैयर थे. बता दें, फिल्म को प्रोड्यूस करने वालों में पहला नाम सलमान खान का ही था. इससे पहले इसाबेल भारत के मशहूर कॉस्मेटिक ब्रांड Lakme की ब्रांड एम्बेसडर है. इससे पहले इस ब्रांड को करीना कपूर खान और श्रद्धा कपूर इसका चेहरा रह चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BVKGrrJniax/?hl=en&taken-by=isakaif

https://www.instagram.com/p/BX–9yxHMBR/?hl=en&taken-by=isakaif

कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कैट फाइट जारी, कैटरीना को लेकर दीपिका ने दिया ये करारा जवाब

ZERO में शाहरुख खान बौने तो कैटरीना कैफ बनीं शराबी और अनुष्का शर्मा का किरदार भी है बेहद खास !

Tags

Advertisement