नई दिल्ली, Kachcha Amrood आपने कच्चा बादाम तो बहुत सुना होगा एक समय में ये गाना ट्रेंड बन चुका था. लेकिन अब कच्चा बादाम के बाद कच्चा अमरुद भी इस ट्रेंड में एंट्री ले चुका है. जहां गाने का रीमिक्स भी बनकर तैयार है.
आज कल सोशल मीडिया पर रीमिक्स का ज़माना है. अब रोज कोई न कोई नया गाना डायलाग या वायरल वीडियो का रीमिक्स गाना आपको देखने को मिलता होगा. लेकिन कुछ ही गाने होते हैं जो ट्रेंड बनाने में कामयाब होते हैं. इनमें से एक था कच्चा बादाम लेकिन अब इस गाने को भी टक्कर देने आ चुका है, ‘कच्चा अमरुद’. अब ये गाना भी इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने को भी किस बॉलीवुड या मशहूर प्लेबैक सिंगर ने नहीं बल्कि एक अमरुद विक्रेता ने गाया है.
मूंगफली विक्रेता भुबन की तरह ही अब गलियों में अमरुद बेचने वाले चाचा की किस्मत बदल चुकी है. उनके वायरल हुए एक वीडियो से अब वह भी म्यूजिक वीडियो की जान बन चुके हैं. उनका गाना भी कच्चा बादाम की तरह ही इंटरनेट पर छा चुका है. बता दें, कच्चा अमरुद गाना पिछले दिनों एक अमरुद विक्रेता द्वारा गा कर अमरुद बेचते हुए वायरल हो गया. ट्रेंड की वजह से ही सही अब लोगों ने भी अमरुद को सिर्फ गलियों में बिकने के लिए नहीं छोड़ा बल्कि अब ये अमरुद सोशल मीडिया पर बेचे जा रहे हैं.
ये गाना 14 मार्च को ही रिलीज़ किया जा चूका है. जिसपर अब तक लाइक्स और कमैंट्स का सिलसिला जारी है. गाने को अब तक 200 हज़ार के लगभग व्यूज आ चुके हैं. गाने को यूट्यूब पर देसी हिट म्यूजिक नाम के चैनल द्वारा रिलीज़ किया गया है. गाने में भी अमरुद वाले चाचा को देखा जा सकता है.
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…