Kachcha Amrood : ‘कच्चा बादाम’ के बाद अब कच्चा अमरुद का आया रीमिक्स, मचा तहलका

Kachcha Amrood नई दिल्ली, Kachcha Amrood आपने कच्चा बादाम तो बहुत सुना होगा एक समय में ये गाना ट्रेंड बन चुका था. लेकिन अब कच्चा बादाम के बाद कच्चा अमरुद भी इस ट्रेंड में एंट्री ले चुका है. जहां गाने का रीमिक्स भी बनकर तैयार है. ट्रेंड हो रहा है कच्चा अमरुद आज कल सोशल […]

Advertisement
Kachcha Amrood : ‘कच्चा बादाम’ के बाद अब कच्चा अमरुद का आया रीमिक्स, मचा तहलका

Riya Kumari

  • March 22, 2022 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kachcha Amrood

नई दिल्ली, Kachcha Amrood आपने कच्चा बादाम तो बहुत सुना होगा एक समय में ये गाना ट्रेंड बन चुका था. लेकिन अब कच्चा बादाम के बाद कच्चा अमरुद भी इस ट्रेंड में एंट्री ले चुका है. जहां गाने का रीमिक्स भी बनकर तैयार है.

ट्रेंड हो रहा है कच्चा अमरुद

आज कल सोशल मीडिया पर रीमिक्स का ज़माना है. अब रोज कोई न कोई नया गाना डायलाग या वायरल वीडियो का रीमिक्स गाना आपको देखने को मिलता होगा. लेकिन कुछ ही गाने होते हैं जो ट्रेंड बनाने में कामयाब होते हैं. इनमें से एक था कच्चा बादाम लेकिन अब इस गाने को भी टक्कर देने आ चुका है, ‘कच्चा अमरुद’. अब ये गाना भी इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने को भी किस बॉलीवुड या मशहूर प्लेबैक सिंगर ने नहीं बल्कि एक अमरुद विक्रेता ने गाया है.

बदल गयी किस्मत

मूंगफली विक्रेता भुबन की तरह ही अब गलियों में अमरुद बेचने वाले चाचा की किस्मत बदल चुकी है. उनके वायरल हुए एक वीडियो से अब वह भी म्यूजिक वीडियो की जान बन चुके हैं. उनका गाना भी कच्चा बादाम की तरह ही इंटरनेट पर छा चुका है. बता दें, कच्चा अमरुद गाना पिछले दिनों एक अमरुद विक्रेता द्वारा गा कर अमरुद बेचते हुए वायरल हो गया. ट्रेंड की वजह से ही सही अब लोगों ने भी अमरुद को सिर्फ गलियों में बिकने के लिए नहीं छोड़ा बल्कि अब ये अमरुद सोशल मीडिया पर बेचे जा रहे हैं.

चाचा ने बढ़ाई वीडियो की शान

ये गाना 14 मार्च को ही रिलीज़ किया जा चूका है. जिसपर अब तक लाइक्स और कमैंट्स का सिलसिला जारी है. गाने को अब तक 200 हज़ार के लगभग व्यूज आ चुके हैं. गाने को यूट्यूब पर देसी हिट म्यूजिक नाम के चैनल द्वारा रिलीज़ किया गया है. गाने में भी अमरुद वाले चाचा को देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका

Advertisement