मुंबई. काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई रजनीकांत, एमी जैकसन और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया है. टीजर लीक की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट के जरिए दी. ये लीक्ड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रमेश बाला ने ट्वीट में लिखा, ‘यह जानकर हैरानी हुई कि फिल्म ‘2.0’ का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया है. उम्मीद है कि फिल्म की टीम इसके खिलाफ कड़ा रवैया अपनाएगी. हालांकि इस स्थिति में फिल्म की टीम ऑफिशियल टीजर रिलीज कर नुकसान की भरपाई करती है. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि फिल्म की टीम ऑफिशियल टीजर रिलीज करने की स्थिति में है या फिर नहीं.‘
इसपर लोगों ने लीक हुए टीजर को न देखने बात कही क्योंकि वह फिल्म के इस टीजर को देखने के बाद उत्साह खत्म नहीं करना चाहते हैं. हाल ही में दुबई में फिल्म का ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च किया गया था. फिल्ममेकर्स 2.0 के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. बता दें कि इससे पहले रजनीकांत की फिल्म काला का टीजर भी लीक हो चुका है.
बता दें कि रजनीकांत इस फिल्म में डॉन के किरदार में दिखाई पड़ेंगे. इससे पहले कबाली में भी रजनीकांत इस तरह का किरदार निभा चुके हैं. टीजर लीक होने पर रजनीकांत ने भी नाराजगी जाहिर की है. 2.0 के ट्रेलर के रिलीज के बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ा था. देश की सबसे मंहगी 3 डी फिल्म बताई जा रही 2.0 को फिलहाल 14 अप्रैल 2018 को रिलीज किए जाने की जानकारी है. फिल्म में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है.
लीजा हेडन के बिकिनी अवतार से सोशल मीडिया पर फैली सनसनी
जब श्रीदेवी ने किया रजनीकांत की मां का रोल !
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…