Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विजयवाड़ा में विवेक ओबेरॉय ने साउथ स्टार रामचरण की फिल्म की शुरू की शूटिंग, खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर

विजयवाड़ा में विवेक ओबेरॉय ने साउथ स्टार रामचरण की फिल्म की शुरू की शूटिंग, खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर

विवेक ओबेरॉय का करियर बॉलीवुड में इन दिनों बहुत अच्छा नहीं चल रहा है. इसलिए उन्होंने साउथ में अपना हाथ अजमाया. जहां अपनी पहली साउथ फिल्म विवेगम में अपने जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. अब विवेक ओबेरॉय अगली साउथ फिल्म में फिर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी.

Advertisement
  • February 28, 2018 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. विवेक ओबेरॉय का करियर बॉलीवुड में इन दिनों बहुत अच्छा नहीं चल रहा है. इसलिए उन्होंने साउथ पर फोकस किया और उनकी पहली फिल्म थी विवेगम. इसमें उनके साथ साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार थे. ‘विवेगम’ में भी उन्होंने अपने फैन्स को निराश नही किया. फिल्म में विवेक ओबेरॉय और अजित कुमार की हीरो-विलेन की केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया .अब एक्टर एक्टर राम चरन के तेलुगु प्रोजेक्ट में उन्हें एक महत्वपूर्ण यानि खलनायक की भूमिका निभाने का मौका मिला है.

विवेक ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और फिल्म की टीम ने विजयवाड़ा में उनका एंट्री सीन फिल्माया हैं. फिल्म के डायरेक्टर विवेक की फिल्में कंपनी और रक्त चरित्र जैसी फिल्मों में उनके खलनायक वाले अभिनय से काफी प्रभावित थे इसी के बाद उन्होंने अपनी फिल्म के लिए विवेक को कास्ट करने के बारे में सोचा. मुंबई मिरर के अनुसार, अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में 2000 जूनियर कलाकारों के साथ अपने सीन की शूटिंग की हैं.

फिल्म में लीड हीरोइन के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी जो फिलहाल साउथ स्टार महेश बाबू की फिल्म भारत एएन नेनू की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में राम्या कृष्णन भी अहम रोल में दिखाई देंगी. फिल्म में एसएस थमैन द्वारा संगीत दिया जाएगा. फिलहार राम चरण अपनी फिल्म रंगस्थल्म की शूटिंग खत्म कर रहे हैं. जैसे ही शूटिंग खत्म होगी वह बाकी स्टार कास्ट के साथ 8 मार्च से शूटिंग शुरू करेंगे. विवेक ओबेरॉय वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ से भी चर्चा के विषय बने हुए थे. उनकी वेब सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया.

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में केरल का ये शख्स बना मददगार, 4700 शवों को भिजवा चुके हैं उनके वतन

श्रीदेवी को उनकी पसंदीदा लाल और गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी में दी गई आखिरी विदाई

ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, राहुल भट्ट की फिल्म दासदेव के नए पोस्टर में दिखी पूरी कास्ट, 23 मार्च को होगी रिलीज

Tags

Advertisement