मुंबई: बैक-टू-बैक दो सुपरहिट फिल्म्स ‘पठान’ और ‘जवान’ देने के बाद अब शाहरुख खान इस साल फिल्म ‘डंकी’ से तीसरी बार स्क्रीन पर वापसी करने वाले है. बता दें कि शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. हालांकि इस टीजर से पहले सिर्फ शाहरुख खान और तापसी पन्नू के फिल्म में होने का खुलासा हुआ था, लेकिन ‘डंकी’ के पहले टीजर और पोस्टर से पता चला है कि फिल्म में विक्की कौशल भी होने वाले है.
निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान ने जिस दिन से ‘डंकी’ का घोषणा किया है. उसी दिन से ये फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि जहां पहले फिल्म की स्टार कास्ट में सिर्फ शाहरुख खान और तापसी का नाम सामने आया था और अब खुलासा हो चुका है कि इसमें विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कई सितारे नजर आये है. जहां सभी शाहरुख खान और विक्की कौशल को साथ काम करते देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं. हालांकि दूसरी और कुछ यूजर्स ‘डंकी’ में ‘सैम बहादुर’ फेम अभिनेता के किरदार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि एक सोशल मीडिया यूजर ने हाल में रिलीज हुए ‘डंकी’ के दोनों पोस्टर शेयर किए है और नोट लिखा है कि विक्की पहले पोस्टर में शाहरुख के साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन दूसरे पोस्टर में वो गायब हो गए है. हालांकि इसके बाद सभी अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म के पहले प्रोमो में लोगों को गोली मारते हुए दिखाया गया, इसलिए संभव है कि विक्की का किरदार मर गया हो और इसी कारण से वो पोस्टर से गायब है.
Housefull 5: हाउसफुल 5 की कास्टिंग अटकलों पर जानें मेकर्स ने क्या कहा?
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…