नई दिल्ली : अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर फिल्मों से लेकर राजनीति में हाथ आजमा चुकी हैं. किसी भी मुद्दे पर एक्ट्रेस अपनी बात को खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं. हालांकि उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. कई बार उन्हें धमकाया भी गया है लेकिन स्वरा हमेशा अपने बायन पर टिकी रहती हैं. शायद इसी का असर है कि उनके हाथ बेहद कम फिल्में लगी हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. जहां स्वरा बताती हैं कि कैसे एक के बाद एक उनके हाथों से कई फिल्में फिसलती गई हैं.
हाल ही के एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, ‘जानबूझकर मैंने रिस्क लिया, मुझे सबसे ज्यादा प्यारा है वह मेरा काम जिसकी बड़ी कीमत है. निजी और इमोशनल तौर पर मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता है. जो मौके मुझे मिलते हैं मैं उससे कहीं बेहतर मैं एक्टर हूं और उससे अधिक करने की क्षमता रखती हूं. अगर देखें तो मेरे करियर का ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर रहा है।’ आगे स्वरा कहती हैं कि 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा होने के बाद भी मुझे ऐसा महसूस होता है कि मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता लेकिन यह साफ है कि उतना काम नहीं है। मैं कई वेब सीरीज में लीड थी और मुझे कभी भी खराब रिव्यू नहीं मिले। ‘
स्वरा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘निल बटे सन्नाटा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया था. स्वरा की आखिरी फिल्म’जहां चार यार’ जो चार दोस्तों की कहानी थी. इस फिल्म में अभिनेत्री के अलावा मेहर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा थे. आने वाली फिल्मों की बात करें तो स्वरा फिल्म ‘मिमांसा’ और ‘मिसेज फलानी’ में नज़र आने वाली हैं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…