7 ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी Swara Bhaskar को नहीं मिलता काम… जताया दुख

नई दिल्ली : अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर फिल्मों से लेकर राजनीति में हाथ आजमा चुकी हैं. किसी भी मुद्दे पर एक्ट्रेस अपनी बात को खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं. हालांकि उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. कई बार उन्हें धमकाया भी गया है […]

Advertisement
7 ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी Swara Bhaskar को नहीं मिलता काम… जताया दुख

Riya Kumari

  • December 6, 2022 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर फिल्मों से लेकर राजनीति में हाथ आजमा चुकी हैं. किसी भी मुद्दे पर एक्ट्रेस अपनी बात को खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं. हालांकि उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. कई बार उन्हें धमकाया भी गया है लेकिन स्वरा हमेशा अपने बायन पर टिकी रहती हैं. शायद इसी का असर है कि उनके हाथ बेहद कम फिल्में लगी हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. जहां स्वरा बताती हैं कि कैसे एक के बाद एक उनके हाथों से कई फिल्में फिसलती गई हैं.

बेबाकी बानी मुसीबत?

हाल ही के एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, ‘जानबूझकर मैंने रिस्क लिया, मुझे सबसे ज्यादा प्यारा है वह मेरा काम जिसकी बड़ी कीमत है. निजी और इमोशनल तौर पर मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता है. जो मौके मुझे मिलते हैं मैं उससे कहीं बेहतर मैं एक्टर हूं और उससे अधिक करने की क्षमता रखती हूं. अगर देखें तो मेरे करियर का ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर रहा है।’ आगे स्वरा कहती हैं कि 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा होने के बाद भी मुझे ऐसा महसूस होता है कि मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता लेकिन यह साफ है कि उतना काम नहीं है। मैं कई वेब सीरीज में लीड थी और मुझे कभी भी खराब रिव्यू नहीं मिले। ‘

वर्कफ्रंट

स्वरा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘निल बटे सन्नाटा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया था. स्वरा की आखिरी फिल्म’जहां चार यार’ जो चार दोस्तों की कहानी थी. इस फिल्म में अभिनेत्री के अलावा मेहर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा थे. आने वाली फिल्मों की बात करें तो स्वरा फिल्म ‘मिमांसा’ और ‘मिसेज फलानी’ में नज़र आने वाली हैं.

BBOSE results 2018: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट @ bbose.org

BSPHCL Recruitment 2018: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Advertisement