नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद और आम आदमी के नेता राघव चड्ढा अब सगाई के बंधन में बंध चुके हैं. जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं. इस समय सोशल मीडिया इस ख़ास कपल की तस्वीरों और फोटोज से भरा हुआ है जिसे फैंस का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. इसी बीच राघव चड्ढा का एक पुराना वीडियो सामने आया है.इस वीडियो में वह रैंप वॉक करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो कुछ समय पहले का है जिसमें राजनेता रैंप वॉक कर रहे हैं. इस थ्रोबैक वीडियो को सोशल मीडिया पर कपल के फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. वीडियो में राघव चड्डा को लोग जीजाजी कहते भी नज़र आ रहे हैं. दरअसल एक साल पहले राघव चड्ढा ने एक डिज़ाइनर के लिए रैंप वॉक किया था ये वीडियो भी उसी समय का है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे परिणीति से जोड़कर देख रहे हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैंस जीजाजी लिख कर उन्हें चिढा रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया ये ही कर लीजिए आप तो दूसरे ने लिखा कि ‘हीरो बन सकते हैं जीजा जी’. तीसरे यूज़र ने कमेंट किया है कि ‘जब मैंने ये पिक्चर देखा तो मुझे लगा राघव जुयाल हैं, अब मुझे आश्चर्य हो रहा है.’
राघव और परिणीति की सगाई में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी आईं थी. सीएम ने नए जोड़े को सगाई के लिए बहुत शुभकामनाएं दी और लिखा कि जिंदगी के नए सफर के लिए पर आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भागवान आप दोनों को सदैव ऐसे ही खुश रखें. ईश्वर की बनाई ये खूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे. इस ट्वीट का जवाब राघव चड्ढा ने री-ट्वीट करके दिया है.13 मई की शाम को कपल की सगाई की फोटोज भी सामने आईं थी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी. सगाई के बाद नए जोड़े ने मीडिया के सामने आकर भी तस्वीरें खिंचाई और शुभकामनाओं के लिए सबको धन्यवाद भी कहा.
यह भी पढ़ें:
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…