Advertisement

गौहर खान के बाद अब इस अभिनेत्री ने Justin Bieber को लगाई फटकार, ‘रोजा’ रखने को बताया था ‘बेवकूफी’

मुंबई: दुनियाभर में मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) और उनकी पत्नी हैली बीबर ने हाल ही में रमजान के महीने में रोजा रखने को बेवकूफी कहा था. इस बात पर ‘बिग बॉस’ फेम गौहर खान (Gauhar Khan) ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था. इसी के साथ अब गौहर के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा […]

Advertisement
गौहर खान के बाद अब इस अभिनेत्री ने Justin Bieber को लगाई फटकार, ‘रोजा’ रखने को बताया था ‘बेवकूफी’
  • April 4, 2023 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: दुनियाभर में मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) और उनकी पत्नी हैली बीबर ने हाल ही में रमजान के महीने में रोजा रखने को बेवकूफी कहा था. इस बात पर ‘बिग बॉस’ फेम गौहर खान (Gauhar Khan) ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था. इसी के साथ अब गौहर के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा ओमर (Ayesha Omar) ने भी जस्टिन और हैली बीबर को जमकर फटकार लगाईं है. एक्ट्रेस ने उन्हें इस बारे में नॉलेज रखने की निर्देश भी दिया.

जस्टिन-हैली को पाकिस्तानी अभिनेत्री का जवाब

दरअसल अभिनेत्री आयशा ओमर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जस्टिन बीबर और हैली बीबर को निशाना बनाते हुए लिखा, “फिजिकल और मेंटल हेल्थ के साथ टॉप वैज्ञानिक और डॉक्टर्स रोजा रखने के फायदे बता रहे हैं. उपवास रखने से शरीर के सेल्स रिजनरेट होते हैं, उम्र तेजी से नहीं बढ़ती है और अनेक बीमारियों से छुटकारा भी मिल जाता है. उन्हें ट्रोल करने से बेहतर है कि हमें उन्हें वीडियोज या आर्टिकल सेंड करना चाहिए, ताकि उन्हें थोड़ी नॉलेज मिले.”

गौहर खान ने जस्टिन-हैली पर निकाला गुस्सा

बिग बॉस फेम गौहर खान ने भी पॉपुलर स्टार जस्टिन बीबर और हैली बीबर की रमजान में रोजे रखने को बेवकूफी बताने पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. अभिनेत्री गौहर खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जस्टिन-हैली के इंटरव्यू को रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जस्टिन बीबर और हैली बीबर रमजान के महीने में रोजा रखने का मजाक बना रहे हैं. इससे ये साफ दिखता है कि वे बेवकूफ हैं. काश उन्हें ऐसा करने पर मिल रहे फायदे के बारे में जानकारी होती. उन्हें अपनी बात को रखने की समझ होनी चाहिए.”

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

 

 

Advertisement