मेघना गुलजार की फिल्म राजी की शूटिंग से फ्री होकर आलिया भट्ट बाली में अपना न्यू ईयर सेलिब्रट करने के लिये पहुंची हैं. आलिया की नए साल के जश्न की फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किये जा रहे हैं. आलिया बाली में 2018 का सेलिब्रेशन करने अपने दोस्तों के साथ गयी हैं.
बाली. न्यू ईयर शुरू होने के बस चंद घंटे ही बचे हैं. ऐसे में हर तरफ जश्न का माहौल है. बॉलीवुड सितारों ने तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन की शुरुआत भी कर दी है. बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट इंडोनेशिया क%