अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर के साथ मनमर्जीयां फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है. पहले फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म 14 सितंबर को रिलीज की जाएगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म मनमर्जियां का नया पोस्टर रिलीज किया गया. मनमर्जियां पोस्टर के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आई है. मनमर्जिया फिल्म अब 14 सितंबर को रिलीज होगी. पहले फिल्म 21 सितंबर को रिलीज की जा रही थी. मनमर्जियां के नये फोटो में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू नजर आ रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने तापसी पन्नू का चेहरा अपने हाथों में लिया हुआ है और दोनों स्टार एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले नजर आ रहे हैं. मनमर्जियां के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि, मनमर्जियां फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होती तो मनमर्जियां फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू से क्लैश हो जाती. शायद इसी के चलते मनमर्जियां फिल्म की रिलीज डेट बढा कर 14 सितंबर कर दी गई है. मनमर्जियां फिल्म एक लव स्टोरी है जो पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में तापसी पन्नू विक्की कौशल के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं.
गौरतलब है कि, जहां अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं वहीं तापसी पन्नू इन दिनों लगातार स्क्रिन पर धाक जमाए नजर आ रही हैं. हाल ही में तापसी की फिल्न सुरमा ने बाक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. वहीं तापसी की दूसरी फिल्म मुल्क जल्द रिलीज होने वाली है. मुल्क में तापसी बेहद अहम भूमिका में नजर आएंगी. मनमर्जियां में विक्की कौशल का किरदार बहुत खास होने वाला है. मनमर्जियां फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट और आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है.
New date. New poster.#Manmarziyaan #TakeTwo
14th September. pic.twitter.com/vZcnVkmoMF— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 28, 2018
अभिषेक बच्चन- तापसी पन्नू स्टारर मनमर्जियां की शूटिंग खत्म, शेयर किया इमोशनल मैसेज
पगड़ी बांधे नजर आए अभिषेक बच्चन, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना नया मनमर्जियां लुक
https://youtu.be/xW8Yy-HsrVI