Inkhabar logo
Google News
एल्विश यादव के बाद रिया चक्रवर्ती HIBOX स्कैम में फंसी, 500 करोड़ की हेरा-फेरी

एल्विश यादव के बाद रिया चक्रवर्ती HIBOX स्कैम में फंसी, 500 करोड़ की हेरा-फेरी

नई दिल्ली: हाइबॉक्स ऐप धोखाधड़ी मामले में कई यूट्यूबर्स और फिल्मी सितारों का नाम जुड़ने से जांच का दायरा और भी बढ़ गया है। वहीं अब एल्विश यादव के बाद इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम भी सामने आया है। बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) ने रिया को नोटिस जारी किया है, जिसके तहत उनसे 9 अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका स्थित साइबर सेल कार्यालय में पूछताछ की जाएगी।

30 हजार लोगों से धोखाधड़ी

रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ कई अन्य यूट्यूबर्स ने भी हाइबॉक्स ऐप का प्रमोशन किया था, जिसमें उन्होंने लोगों को इस ऐप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। बता दें इस ऐप ने निवेशकों से अधिक दैनिक ब्याज का वादा कर लगभग 30 हजार लोगों से धोखाधड़ी की है। वहीं जांच में यह पता चला है कि करीब 500 करोड़ रुपये की ठगी इस ऐप के माध्यम से की गई है। इसके बाद पुलिस अब उन तमाम सेलेब्रिटीज और यूट्यूबर्स से पूछताछ कर रही है जिन्होंने इस ऐप का प्रचार किया था।

हाइबॉक्स ऐप का मास्टरमाइंड

इस मामले में रिया चक्रवर्ती के अलावा लोकप्रिय यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) का नाम भी सामने आया है। इन दोनों यूट्यूबर्स के साथ-साथ पुरव झा और लक्षय चौधरी को भी इस धोखाधड़ी मामले में नोटिस जारी किया गया है। वहीं पुलिस ने हाइबॉक्स ऐप के मास्टरमाइंड को हाल ही में गिरफ्तार किया है, जिसने निवेशकों को बड़ी ब्याज दरों का लालच देकर ठगी की थी। बता दें उसके बैंक खातों में जमा 18 करोड़ रुपये सीज कर दिए गए हैं। जानकारी में सामने कि मास्टरमाइंड ने निवेशकों से 1% से 5% तक का दैनिक ब्याज देने का वादा किया था, जिसके चलते हजारों लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हो गए।

इतना ही नहीं कॉमेडियन भारती सिंह का नाम भी इस मामले से जुड़ने की चर्चा है, हालांकि उन्हें अभी पूछताछ के लिए संपर्क नहीं किया गया है। इसके बाद देखना यह होगा कि रिया चक्रवर्ती और यूट्यूबर्स से पूछताछ के बाद इस मामले में क्या नया पहलू निकलकर सामने आता है

यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री, शनाया कपूर नजर आएगी एक्टर विक्रांत मैसी के साथ

Tags

Actor-model Rhea ChakrabortyBharti SinghDelhi Police NoticeDelhi Police Notice to Rhea ChakrabortyElvish YadavHIBOX AppHIBOX App MastermindinkhabarRhea Chakraborty
विज्ञापन