पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है. अब साल 2025 हनी सिंह भी अपना कॉन्सर्ट लेकर आ रहे है, साथ ही वो कुछ ऐसे कलाकारों के साथ कोलब्रटे करने वाले जिन्हें देख सभी हैरान रह जाएंगे।
मुंबई: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। दिलजीत दोसांझ और करण औजला जैसे कलाकारों ने अपना म्यूजिक पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं अब साल 2025 में हनी सिंह भी अपना कॉन्सर्ट लेकर आ रहे है, साथ ही वो कुछ ऐसे कलाकारों के साथ कोलब्रेट करने वाले जिन्हें देख सभी हैरान रह जाएंगे। आइए जानते है इस साल कौन-कौन से सिंगर्स लाइव परफॉर्मेंस देंगे।
लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हनी सिंह ने अपने एल्बम ‘ग्लोरी’ से धमाकेदार वापसी की है। इस सफलता के बाद उन्होंने अपने सबसे बड़े टूर ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की घोषणा की है। यह टूर फरवरी से मार्च 2025 तक भारत के 10 शहरों में होगा। टिकट्स ‘जोमाटो’ और ‘इनसाइडर’ पर उपलब्ध हैं। साथ ही, हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री ‘फेमस’ नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है।
दिलजीत दोसांझ अपने हालिया कॉन्सर्ट की सफलता से उत्साहित हैं। उनके नए टूर ‘दिल-लुमिनाती’ की शुरुआत अक्टूबर से होगी। टिकट्स दो चरणों में 10 और 12 सितंबर को उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 1,499 रुपये से 12,999 रुपये के बीच होगी।
View this post on Instagram
करण औजला इस समय अपने टूर के साथ सुर्खियों में हैं। वह दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। उनके टूर का समापन 5 जनवरी 2025 को हैदराबाद में होगा। टिकट्स ‘बुकमायशो’ पर 5,999 रुपये से शुरू हैं।
सोनू निगम 8 मार्च 2025 को दिल्ली में लाइव परफॉर्म करेंगे। टिकट्स की कीमत 499 रुपये से 7,999 रुपये तक हैं। वहीं एआर रहमान 17 जनवरी 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में परफॉर्म करेंगे। इनके शो के टिकट्स 3,000 रुपये से 60,000 रुपये तक की रेंज में हैं।
हॉलीवुड सिंगर एड शीरन भी जनवरी और फरवरी 2025 के बीच भारत के विभिन्न शहरों में परफॉर्म करेंगे।
ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोनू की हुई शादी, तस्वीरें वायरल