Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Call Me Bae: अनन्या पांडे ने पूरी की डेब्यू शो ‘कॉल मी बे’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर जताई खुशी

Call Me Bae: अनन्या पांडे ने पूरी की डेब्यू शो ‘कॉल मी बे’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर जताई खुशी

मुंबई: फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद अनन्या पांडे ने धीरे-धीरे ही अपनी परफॉर्मेंस का असर दर्शकों पर छोड़ा है. बता दें कि फिल्म ‘पति पत्नी और वो’, ‘गहराइयां’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अनन्या ने अब ओटीटी की तरफ रुख किया […]

Advertisement
Call Me Bae: अनन्या पांडे ने पूरी की डेब्यू शो ‘कॉल मी बे’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर जताई खुशी
  • October 22, 2023 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद अनन्या पांडे ने धीरे-धीरे ही अपनी परफॉर्मेंस का असर दर्शकों पर छोड़ा है. बता दें कि फिल्म ‘पति पत्नी और वो’, ‘गहराइयां’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अनन्या ने अब ओटीटी की तरफ रुख किया है. वो करण जौहर के शो ‘कॉल मी बे’ से ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है.

कॉल मी बे' में वरुण सूद के साथ रोमांस करेंगी अनन्या पांडे; नीलम कोठारी ने  अपनी मां का किरदार निभाने से किया इनकार?
फिल्म की कहानी

हालांकि कुछ दिनों पहले अनन्या ने एक और पोस्ट साझा किया था. बता दें कि इसमें उन्होंने शूटिंग का अनुभव साझा किया था और एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘कॉल मी बे! 5वें दिन से 55वें दिन तक कल हमारे आखिरी दिन की सारी फीलिंग्स’. हालांकि इस शो में अनन्या के अलावा वरुण धवन, नीलम कोठारी, वीर दास और सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे सितारे भी नजर आने वाले है. ये शो एक अरबपति फैशनिस्टा के संघर्ष पर आधारित है. जो अपने लिए कठोर मेहनत करती है.

बता दें कि अभिनेत्री आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आई थीं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था. साथ ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई है. हालांकि अब वो ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास जोया अख्तर की ‘खो गए हम कहां’ भी है. जिसमें अनन्या सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आने वाली है.

Hindi Dubbed Films: पहलाज निहलानी ने सेंसर बोर्ड को किया बेनाकाब, जानें इसकी वजह

Advertisement