Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Divyanka Tripathi Dele Alli Challenge: शाहिद कपूर के बाद दिव्यांका त्रिपाठी ने ऐसे पूरा किया डेले अली चैलेंज

Divyanka Tripathi Dele Alli Challenge: शाहिद कपूर के बाद दिव्यांका त्रिपाठी ने ऐसे पूरा किया डेले अली चैलेंज

ये है मोहब्बतें की टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है आये दिन अपनी फोटो इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंटरनेट पर वीडियो शेयर किया है जिस में वो डेले अली चैलेंज पूरा कर दिखाया है.

Advertisement
  • September 6, 2018 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी खूबसूरती के लिेए जानी जाती हैं. अपनी प्यारी स्माइल और हॉट फोटो सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं और अपनी फोटो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिस में चल रहे डेले अली चैलेंज को पूरा किया हैं हमेशा की तरह ही वीडियो में दिव्यांका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. चैंलेज को पूरा कर के वो काफी खुश लग रही है और उन के गुलाबी गाल पर कोई भी फिदा हो सकता है. ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की इंटरनेट पर लाखों फैंस फॉलोइंग है

डेले अली चैलेंज कई बॉलीवुड एक्टेर भी कर चुके है शाहिद कपूर और रणबीर कपूर ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिस में वो जैंलेज करते दिखे थे और अब ये है मोहब्बतें दिव्यांका त्रिपाठी ने भी ये चैलेंज पूरा कर दिखा है. डेले अली चैलेंज खतरनाक नहीं है पर काफी दिलचस्प है. डेले अली चैलेंज में अपनी हाथों की उगलियों को अलग अंदाज में घुमाना पड़ता है ये करना आसान नहीं है पर दिखता आसान है.

https://www.instagram.com/p/BnXIMGjHRX1/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya

https://www.instagram.com/p/BnSvC_JnsJ-/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya

लाल साड़ी में सजी दिव्यांका त्रिपाठी को फिर मिला दुल्हन बनने का मौका, पैरों में आलता लगा खूबसूरत हंसी से बांधा समा

लेटेस्ट फोटो में दिव्यांका त्रिपाठी के गुलाबी गालों ने चुराया फैन्स का दिल, यूजर्स बोले- Angel

Tags

Advertisement