मुंबई. कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11′ में कॉमनर से सेलिब्रिटी बने लव त्यागी को मिला एक और रियलिटी शो. जल्द ही लव त्यागी स्प्लिट्सविला में नजर आ सकते हैं. खबरों की माने तो स्प्लिट्सविला इसी साल मार्च में शुरू होने वाला है. बिग बॉस घर में लव त्यागी शुरूआत में कमजोर प्लेयर मान जा रहे थे लेकिन शो के आखिरी तक टिक कर लव ने साबित कर दिया कि वह बिग बॉस हाउस में रहने के लिए प्रबल दावेदार हैं. हैंडसम लव त्यागी का क्रेज लड़कियों के बीच ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसा कई बार हुआ कि लव पर बिग बॉस हाउस से बेघर होने के लोए नॉमिनेट हो जाते थे लेकिन उनके फैंस ज्यादा से ज्यादा वोट करके उनको सुरक्षित कर लेते थे. लव हैंडसम होने के साथ काफी क्यूट भी है उनकी इसी क्यूटनेस के कारण लव लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर रहते थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लव त्यागी को बड़ा शो मिल गया है. लव त्यागी जल्द ही एमटीवी के पॉपुलर शो स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन में नजर आ सकते हैं. स्प्लिट्सविला’ शो में मेल और फीमेल कंटेस्टेंट्स को विला में रखा जाता है. शो में मेल और फीमेल को अपने सच्चे साथी की खोज करनी होती है. जिसके लिए शो में बहुत से टास्क कराए जाते है. टास्क के आधार पर ही शो के विनर को चुना जाता है. स्प्लिट्सविला शो युथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. स्प्लिट्सविला शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन होस्ट करती हैं.
ये भी पढ़े
बिस बॉस 11 के बाद भी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का रोमांस जारी, दिल्ली में पार्टी करते आए नजर
प्रभाष के साथ फिल्म करने की बात बोलकर बुरी फंसी अर्शी खान, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…