Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 कंटेस्टेंट लव त्यागी पॉपुलर रियलिटी शो में आ सकते है नजर

Bigg Boss 11 कंटेस्टेंट लव त्यागी पॉपुलर रियलिटी शो में आ सकते है नजर

कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में कॉमनर से सेलिब्रिटी बने लव त्यागी के फैंस की लिए खुशखबरी है कि जल्द ही लव रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं. खबरों के मुताबिक लव त्यागी स्प्लिट्सविला में नजर आ सकते हैं. स्प्लिट्सविला का नया सीजन मार्च में शुरू हो रहा है. लड़कियों के बीच पॉपुलर लव त्यागी जल्द ही स्प्लिट्सविला में सनी लियोन के साथ नजर आ सकते है.

Advertisement
Bigg Boss 11, Luv Tyagi to be seen next reality show
  • January 23, 2018 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11′ में कॉमनर से सेलिब्रिटी बने लव त्यागी को मिला एक और रियलिटी शो. जल्द ही लव त्यागी स्प्लिट्सविला में नजर आ सकते हैं. खबरों की माने तो स्प्लिट्सविला इसी साल मार्च में शुरू होने वाला है. बिग बॉस घर में लव त्यागी शुरूआत में कमजोर प्लेयर मान जा रहे थे लेकिन शो के आखिरी तक टिक कर लव ने साबित कर दिया कि वह बिग बॉस हाउस में रहने के लिए प्रबल दावेदार हैं. हैंडसम लव त्यागी का क्रेज लड़कियों के बीच ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसा कई बार हुआ कि लव पर बिग बॉस हाउस से बेघर होने के लोए नॉमिनेट हो जाते थे लेकिन उनके फैंस ज्यादा से ज्यादा वोट करके उनको सुरक्षित कर लेते थे. लव हैंडसम होने के साथ काफी क्यूट भी है उनकी इसी क्यूटनेस के कारण लव लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर रहते थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लव त्यागी को बड़ा शो मिल गया है. लव त्यागी जल्द ही एमटीवी के पॉपुलर शो स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन में नजर आ सकते हैं. स्प्लिट्सविला’ शो में मेल और फीमेल कंटेस्टेंट्स को विला में रखा जाता है. शो में मेल और फीमेल को अपने सच्चे साथी की खोज करनी होती है. जिसके लिए शो में बहुत से टास्क कराए जाते है. टास्क के आधार पर ही शो के विनर को चुना जाता है. स्प्लिट्सविला शो युथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. स्प्लिट्सविला शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन होस्ट करती हैं.

https://www.instagram.com/p/BdrGcxUHl1Z/?taken-by=bandgikalraaaa

https://www.instagram.com/p/BeNSWzigyiB/?taken-by=luvtya6i

https://www.instagram.com/p/BeDhQbPAf3O/?taken-by=luvtya6i

ये भी पढ़े

बिस बॉस 11 के बाद भी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का रोमांस जारी, दिल्ली में पार्टी करते आए नजर

प्रभाष के साथ फिल्म करने की बात बोलकर बुरी फंसी अर्शी खान, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

https://www.youtube.com/watch?v=Bf_7nmH3EW8

Tags

Advertisement