नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी की विनर बनीं दिव्या अग्रवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। जी हां, और फिलहाल उनकी एक वायरल तस्वीर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। जी दरअसल हाल ही में दिव्या अग्रवाल की एक नई फोटो सामने आई है जिसे देखकर दर्शकों के होश उड़ गए हैं. तस्वीर को एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है और जो भी इसे देख रहा है यकीन नहीं कर पा रहा है. दरअसल, दिव्या अग्रवाल इस तस्वीर में अस्पताल में पोछा लगा रही हैं। खैर इससे पहले कि आप कुछ और सोचें, हम आपको बता दें कि यह उनकी वेब सीरीज का एक ऐसा किरदार है, जो बेहद खतरनाक है। मिली जानकारी के मुताबिक इस लुक को एस्थेटिक मेकअप के जरिए हासिल किया गया है।
दिव्या अग्रवाल ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘कार्टेल’ में इस लुक में नजर आ रही हैं। वह एक अस्पताल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाली महिला प्रतीत होती है। आप देख सकते हैं चेहरे का लुक पूरी तरह से बदला हुआ दिख रहा है। बड़े दांत, आंखों के नीचे काले घेरे और सांवले शरीर के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि ये पहली बार है जब उनका अंदाज नजर आ रहा है.
दिव्या अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद यह तस्वीर वायरल हो गई है और अब कई लोग दिव्या से सवाल कर रहे हैं कि सच्चाई जाने बिना उसके साथ क्या हुआ है। दिव्या ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सीरियल किलर वाइब्स। कार्टेल में यह मेरा पहला दिन था। नर्वस, उत्साहित और हां पूरी तरह से आश्वस्त!’ इससे पहले भी दिव्या अग्रवाल की एक तस्वीर वायरल हुई थी। तस्वीर में एक्ट्रेस को बुजुर्ग शख्स के गेटअप में दिखाया गया था और उनका लुक भी ‘कार्टेल’ के लिए था।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…