Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एकता कपूर के वेब सीरीज ‘कर लें तू भी मोहब्बत सीजन 2’ में राम कपूर और साक्षी तंवर करेंगे लिप टू लिप किस

एकता कपूर के वेब सीरीज ‘कर लें तू भी मोहब्बत सीजन 2’ में राम कपूर और साक्षी तंवर करेंगे लिप टू लिप किस

एकता कपूर के वेब सीरिज कर लें तू भी मोहब्बत सीजन 2 में एक बार फिर टीवी की फेमस जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच किस सीन हो सकता है. पहले सीजन में भी एकता कपूर दोनों सीनियर एक्टर्स से लिपलॉक करवाना चाहती थी लेकिन उनके मना करने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन इस बार एकता ने राम और साक्षी के बीच इंटीमेट सीन शूट करने के लिए उन्हें मना लिया है. हालांकि दर्शकों को ये किस सीन टीवी पर नहीं दिखेगा.

Advertisement
  • February 8, 2018 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. छोटे पर्दे के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं की मशहूर जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच हुए किस सीन ने सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी थी. उस समय यह टीवी के सबसे बोल्ड सीन सीन में से एक था.17 मिनट लंबे दोनों के इंटीमेट सीन ने जहां एक तरफ फैंस को चौंका दिया था तो दूसरी तरफ एकता कपूर को दो बड़े एक्टर्स के बीच किस सीन शूट करवाने की वजह से ट्रोल होना पड़ा था. एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने  कहा था- ‘राम और साक्षी के बीच किस सीन दिखाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी. उस एपिसोड के बाद टीआरपी 6 से गिर कर 2 पर आ गई थी.’

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर फिर वहीं गलती दोहराने वाली है. 6 साल बाद राम कपूर और साक्षी तंवर एक बार फिर लिपलॉक करने वाले हैं. दोनों ALT Balaji के वेब सीरीज ‘कर लें तू भी मोहबब्त’ के सीजन 2 में किस करते दिखेंगे.  सीजन 2 का ट्रेलर आउट हो चुका है और फैंस एक बार फिर राम और साक्षी के बीच की केमेस्ट्री देख पाएंगे . हालांकि एकता कपूर चाहती थीं कि पहले सीजन में ही दोनों के बीच किस सीन शूट हो लेकिन तब राम कपूर और साक्षी तंवर ने इसे करने से मना कर दिया था. लेकिन अब एकता ने दोनों एक्टर्स को इस बात के लिए राजी कर लिया है. यानी अब फैंस फिर से राम और साक्षी को ऑन स्क्रीन किस करते हुए देख पाएंगे.

बता दें कि, एकता कपूर का ये वेब सीरिज ‘कर लें तू भी मोहबब्त’ सीजन 2 डिजिटल प्लैटफॉर्म ALT Balaji पर जल्द ही प्रसारित होगा. कहानी की बात करें तो, इस नए सीजन में करण खन्ना (राम कपूर) और त्रिपुरासुंदरी (साक्षी तंवर) अपने रिश्ते को एक नए मोड़ पर ले जाएंगे. लेकिन उनके रिश्तों के बीच मुसीबत बनेगा त्रिपुरासुंदरी के एक्स बॉयफ्रेंड पलाश. पलाश का रोल कोई और नहीं बल्कि समीर कोचर निभा रहे है. समीर इससे पहले बड़े अच्छे लगते हैं में भी राम और साक्षी के जीवन में भी परेशानियां ला चुके है. देखना होगा इस बार फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स राम और साक्षी के लिपलॉक सीन को एंजॉय करते है या एक बार फिर एकता कपूर की खिंचाई करेंगे.

बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र की बहन ने उनपर लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Video: तुषार कपूर ने बेटे लक्ष्य के साथ की मस्ती भरी शरारत, बुआ एकता कपूर ने किया इन पलों को कैमरे में कैद

Tags

Advertisement