Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जुरासिक वर्ल्ड और इन्क्रेडिबल्स जैसी हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कामसूत्र ने YouTube पर रचा इतिहास

जुरासिक वर्ल्ड और इन्क्रेडिबल्स जैसी हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कामसूत्र ने YouTube पर रचा इतिहास

साल 1996 में आई फिल्म कामसूत्र ने हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'इन्क्रेडिबल्स' को पछाड़ते हुए YouTube पर रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल एवेंजर्स और स्टार वॉर्स के बाद कामसूत्र ऐसी तीसरी फिल्म बन गई है, जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है.

Advertisement
after avengers and star wars movie trailer kamsutra trailer with 91 million views ranks third in youtube, left Jurassic World Incredibles behind
  • June 28, 2018 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूट्यूब पर यूं तो कितनी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में ट्रेडिंग होती हैं और चली जाती हैं. लेकिन साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘कामसूत्र- दी टेल ऑफ लव’ ने यूट्ब नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. दरअसल कामसूत्र का ट्रेलर करीब 91 मिलियन बार यूट्यूब पर देखा गया है, जो कि ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार’ का ट्रेलर और ‘स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकन’ के ट्रेलर के बाद तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है.

गौरतलब है कि स्टार्स वॉर फिल्म का ट्रेलर 101 मिलियन बार देखा गया है और ‘एवेंजर्स’ का ट्रेलर करीब 202 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि कामसूत्र ने व्यूज के मामले में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘इन्क्रेडिबल्स’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ को कहीं पीछे छोड़ दिया है. हालांकि फिल्म में बॉल्ड सीन होने की वजह से कामसूत्र भारत और पाकिस्तान में बैन है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 1996 में यह फिल्म रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा ने काम किया था. इसमें वे कामसूत्र की शिक्षक रास देवी के किरदार में नजर आईं थीं. इस फिल्म की कहानी 16वीं शताब्दी के समय के अनुसार बुनी गई है. फिल्म की कहानी राजकुमारी और उनकी नौकरानी माया के ईर्द-गिर्द घूमती है. बताया जाता है कि इस फिल्म में कामसूत्र को लेकर कई बातों के बारे में बताया गया है. कामसूत्र के ट्रेलर ने यूट्यूब पर तीसरे नंबर जगह बनाकार इतिहास बना दिया है.

परिवार के साथ बैठकर ना देखें बॉलीवुड की ये 10 फिल्में, सेक्स और एडल्ड सीन की है भरमार

कामसूत्र वाली शर्लिन चोपड़ा ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देखकर निकल जाएगा पसीना

ट्रेलर देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

https://youtu.be/DBasKc0aZaM

Tags

Advertisement