बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ये वाकई में दिलचस्प है, मीटू कैम्पेन के तहत अनु मलिक पर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने आरोप लगाए और अनु मलिक उस इंडियन आइडल शो से बाहर हो गए, जो जाना ही उनके लिए जाता था. 2004 से अनु मलिक उस शो की जज मंडली में थे और पहली बार वो बाहर गए, उनकी जगह सलीम सुलेमान को लिया गया था. लेकिन पब्लिक को ये रास नहीं आया और शो 2.5 टीआरपी से गिरकर 1.6 पर आया और टॉप 20 की टीआरपी रेस से बाहर हो गया, चूंकि अनु मलिक के खिलाफ ना तो कोई क्रिमिनल कम्पलेंट फाइल हुई है और ना ही कोई आरोप अब तक साबित हुआ है, तो क्या प्रोडयूसर्स इस शो को गिरने से बचाने के लिए अनु मलिक की वापसी करा सकते हैं.
दरअसल जब मीटू कैम्पेन उफान पर था, तो सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर के साथ अनु मलिक को भी निशाने पर लिया और अपनी एक सिंगर दोस्त के शोषण का आरोप अनु मलिक पर लगाया, जिसके बाद देश से बाहर सैटल हो चुकी उस सिंगर दोस्त के मैनेजर ने मीडिया को स्टेटमेंट देकर इन आरोपों से उसको अलग कर दिया. उसके बाद सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर एक स्टूडियों में किस मांगने के आरोप लगाए, लेकिन अनु के बचाव में गीतकार समीर खुलकर आ गए कि उस दौरान वो भी स्टूडियो में मौजूद थे. एक अखबार ने बिना नाम के एक और लड़की का स्टेटमेंट छापा, लेकिन वो कभी सामने नहीं आई. कभी अनु मलिक का मानहानि केस झेल रही अलीषा चिनॉय भी सामने आईं. इससे अनु मलिक का दवाब में आना स्वभाविक था, लेकिन अनु ने खामोशी बरती.
ऐसे में इंडियन आइडल छोड़ने पर अनु मलिक ने कहा भी कि कुछ दिनों के लिए उन्होंने खुद शो के प्रोडयूसर्स से कहकर ब्रेक लिया है. लेकिन सलीम सुलेमान का साथ लगता है इंडियन आइडल के लॉयल दर्शकों को रास नहीं आया, और ये शायद अरसे बाद हुआ होगा कि इंडियन आइडल शो टीआरपी की रेस में टॉप20 से भी बाहर हो गया है. जबकि उनसी चैनल सोनी का केबीसी 7वें नंबर पर बना हुआ है.
जाहिर है इससे चैनल में खलबली मच गई है. इधर एक और दिलचस्प वाकया हुआ है. ये माना जा रहा था कि कैलाश खेर और अनु मलिक जैसों पर आरोप लगाने के बाद सिंगर सोना महापात्रा चर्चा में आएंगी और जिस शो को वो जज कर रही हैं, उनकी टीआरपी बढ़ेगी, लेकिन जीटीवी के सारेगामापा को भी फायदा नहीं मिला है. ऐसे में टीवी दुनियां की चर्चित वेबसाइट टेली चक्कर ने खबर लगाई है कि सोना महापात्रा को इस शो से हटा दिया गया है और उनकी जगह सिंगर रिचा शर्मा को ले लिया गया है.
साफ है कि बॉलीवुड में जारी मीटू कैम्पेन को लेकर पब्लिक के बीच अलग तरह से चर्चा जारी है और इसका फायदा सोना महापात्रा को ना मिलकर अनु मलिक को मिल सकता है. ऐसे में कल को अनु मलिक को इंडियन आइडल शो में वापसी मिल जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…