नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीता है. लोगों के मन में हमेशा ये सवाल उठता था कि रेखा किसके नाम का सिन्दूर लगाती हैं.
यह किस्सा साल 1980 का है. जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा सबसे पहले सिन्दूर लगाकर पहुंची थीं. उस दौरान रेखा की मांग में सिन्दूर देखकर हर कोई हैरान रह गया था. अमिताभ बच्चन के साथ वहां पहुंचीं जया बच्चन भी ये देखकर डर गईं. आपको बता दें कि ये वही दौर था जब रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें भी जोरों पर थीं.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि वह अपनी मांग में किसी के नाम का सिन्दूर नहीं लगाती बल्कि इसे फैशन के तौर पर लगाती हैं. रेखा ने कहा था कि सिन्दूर उन पर बहुत अच्छा लगता है, यह उनके मेकअप पर सूट करता है. इसलिए वह इसे पहनना पसंद करती हैं.
आपको बता दें कि रेखा ने अपनी तरफ से सफाई भी दी थी लेकिन फिर भी कई मुद्दे उठते रहे थे. ऐसा भी कहा गया था कि रेखा को संजय दत्त से बेहद प्यार हो गया था. दोनों का विवाह हो गया. संजय के नाम की सिन्दूर रेखा मांग में भरती है. अब असल सच्चाई क्या है ये कहना तो बेहद मुश्किल है लेकिन सच तो ये है कि रेखा आज भी सिन्दूर लगाती हैं.
Also read….
ईरानी हमले के बाद गुस्से में लाल वाइडेन पहुंचे वॉर रूम, मिसाइल्स को मार गिराने का दिया आदेश!
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…