Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अजय देवगन के बाद अब अनुराग कश्यप ला रहे 22 साल पुरानी फिल्म, कर देगी रौंटे खड़े

अजय देवगन के बाद अब अनुराग कश्यप ला रहे 22 साल पुरानी फिल्म, कर देगी रौंटे खड़े

बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो अपनी बेबाक शैली और अनोखे विषयों वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा निर्देशित फिल्म पांच आखिरकार 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'पांच' की कहानी 1976-77 में पुणे में हुई जोशी-अभ्यंकर हत्याकांड से प्रेरित बताई जाती है।

Advertisement
Director Anurag Kashyap
  • November 27, 2024 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो अपनी बेबाक शैली और अनोखे विषयों वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा निर्देशित फिल्म पांच आखिरकार 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य, जॉय फर्नांडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरे जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म 2025 में बड़े पर्दे पर आएगी।

पुणे की हत्याओं से प्रेरित

‘पांच’ की कहानी 1976-77 में पुणे में हुई जोशी-अभ्यंकर हत्याकांड से प्रेरित बताई जाती है। यह फिल्म अपने हिंसात्मक दृश्यों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के चित्रण को लेकर सेंसर बोर्ड के निशाने पर आ गई थी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म के कई दृश्यों को हटाने की मांग की थी। अनुराग कश्यप ने इसे रिलीज करवाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन मंजूरी नहीं मिल पाई। भले ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज न हो सकी हो, लेकिन इसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में काफी सराहा गया। वहीं इंटरनेट पर फिल्म के पायरेटेड वर्जन ने दर्शकों के बीच इसकी खूब चर्चा करवाई। अब इसे आधिकारिक रिलीज मिलने की घोषणा ने फैंस में उत्साह भर दिया है।

निर्माता का बयान

फिल्म के निर्माता टीटू शर्मा ने हाल ही में कहा कि ‘पांच’ अगले साल निश्चित रूप से रिलीज होगी। फिल्म के पुराने नकारात्मक पहलुओं को ठीक किया जा रहा है और जैसे ही काम पूरा होगा, इसे सिनेमाघरों में लाया जाएगा। मैं अगले छह महीनों में इसे रिलीज करने की योजना बना रहा हूं। बता दें यह पहली बार नहीं है जब अनुराग कश्यप की किसी फिल्म को रिलीज में मुश्किल हुई हो। उनकी दूसरी फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ भी लंबे समय तक सेंसर बोर्ड के कारण रुकी रही और इसे 2007 में रिलीज किया जा सका। ‘पांच’ का सिनेमाघरों में आना अनुराग कश्यप के फैंस के लिए बड़ी खबर है.

ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य के बाद अब छोटे भाई अखिल की हुई सगाई, जानें कौन है जैनब रावदजी?

Advertisement