Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉमेडियन कपिल शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने दी मां-बहन की गालियां

कॉमेडियन कपिल शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने दी मां-बहन की गालियां

कपिल शर्मा के ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक चार ट्वीट सामने आए हैं जिसमें सिस्टम और मीडिया को लेकर कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. कुछ ही समय में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.

Advertisement
  • April 6, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी ठहराने के साथ उन्हें पांच साल की सजा सुना दी. कोर्ट के इस फैसले ने उनके फैंस को खासा निराश कर दिया तो वहीं कपिल शर्मा के भी ट्विटर अकाउंट से मीडिया पर सिस्टम को लेकर कई गाली गलोच के ट्वीट किए गए हालांकि कपिल शर्मा ने इस बात से पूरी तरह से इंकार कर दिया है कि ये ट्वीट उन्होंने किया. 

 इन ट्वीट्स में मीडिया से लेकर सिस्टम तक को मां बहन की गाली दी गई है. हालांकि कुछ ही देर बाद इन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया. इस ट्वीट में लिखा था, ‘मैंने बहुत सारे ऐसे महाराजा टाइप लोग देखे हैं जो बड़े फक्र से बताते हैं की हमने शेर का शिकार किया.मैं मिला हूं उनसे, सलमान बहुत लोगों की मदद करता है.. वो अच्छा आदमी है’. इसके अलावा भी कपिल के ट्विटर अकाउंट के तीन और ट्वीट किए गए जिसमें गालियां लिखी गई थीं. 

इन ट्वीट्स के थोड़ी दे बाद कपिल शर्मा के ही अकाउंट से एक और ट्वीट आया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कुछ देर पहले जो भी मेरे अकाउंट्स से ट्वीट आए हैं उन्हें इग्नोर कर दें क्योंकि मेरा अकाउंट हैट हो गया था. आप सभी से माफी मांगता हूं और सबको मेरा प्यार.’ आपको बता दें कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में सलमान खान कई बार बतौर मेहमान नजर आए हैं. 

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के आरोपों पर बोली मां, बेटे को है ड्रग्स की लत

Photos: तैमूर अली खान ने जब रखा अपना पहला कदम, मां करीना कपूर ने ऐसा दिया रिएक्शन

 

 

Tags

Advertisement