Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2599 दिनों के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर को कहा ‘अलविदा’

2599 दिनों के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर को कहा ‘अलविदा’

2599 दिनों के बाद बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अलविदा कह दिया हैं. अपने आखिरी ट्वीट के साथ बिग बी ने हमेशा के लिए सोशल मीडिया से किनारा कर लिया. अपने फेवरेट स्टार्स की एक झलक और हर पल की खबर जानने के लिए बेकरार फैंस को अमिताभ के इस ट्वीट से बड़ा झटका मिला है. ट्विटर से जाने का कारण उन्होंने अपने अनुयायी के कम होना बताया लेकिन ये बात उन्होंने मजाक में कही.

Advertisement
Happy Birthday Amitabh bhachchan: know about his affair before married to jaya bachchan
  • February 1, 2018 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. लंबे समय से बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर लाखों करोड़ो फॉलोअर्स है. अमिताभ ट्व‍िटर पर सबसे अधकि फॉलो करे जाने वाले स्‍टार थे और शाहरुख दूसरे नंबर पर. लेकिन अब फैंस को ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के दीदार नहीं होगें ना ही उनके किसी ट्वीट से रूबरू हो पाएंगे. बिग बी ने आज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से हमेशा के लिए गुडबाय कह दिया है. हालांकि उन्होंने अपना ट्वीटर अकाउंट डिलीट नहीं किया है लेकिन वो अब इस पर सक्रिय नहीं होंगे.  बिग बी ने अपनी फिल्म ‘हम’ से एक तस्वीर साझा की है जहां एक सीन में वो दुश्मन का गला दबा रहें है. इस फोटो के साथ अपने आखिरी ट्वीट में कही बिग बी की ये बात बिलकुल सही बैठ रही हैं.

बिग बी के अनुसार, ट्विटर ने उनके फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी है. हालांकि ये बात उन्होंने मजाक में कही. इस ट्वीट के साथ, ट्विटर और अभिनेता के बीच 2599 दिन की लंबी दोस्ती आखिरकार खत्म हो गई. अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बताते हैं कि अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट्स के शुरुआत में हमेशा एक नंबर लिखते है जो उन दिनों को दर्शाती है, जितने दिन वह ट्विटर पर रहे हैं. इस मामले में, अमिताभ का यह 2599 दिन था और हर ट्वीट के साथ अमिताभ अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करने के लिए भी प्रसिद्ध थे, भले ही वह अपने जन्मदिन की हो या फिर किसी और को बधाई देने के लिए.

फैंस ने उनके हर अंदाज को पंसद किया. इसी साल तीन जनवरी को सुपरस्टार शाहरुख खान के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या 3.2 करोड़ के पार हो गई थी. शाहरुख ने इस पर ट्वीट किया था, “सबको नए साल की शुभकामनाएं. सब रहो खुश और आबाद और 3.2 करोड़ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. ताजा आंकडों के मुताबिक अमिताभ के प्रशंसकों की संख्‍या 39,901,349 है, तो शाहरुख खान के प्रशंसकों की संख्‍या 32,939,375 है. देखा जाए तो दोनों के फॉलोअर्स में बहुत अंतर नहीं है हो सकता अगले कुछ दिनों में अमिताभ बच्चन फ‍रि से ट्विटर पर दिखाई दें.

पद्मावत: अमिताभ बच्चन से मिला अलाउद्दीन खिलजी को ये तोहफा, फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह

करण जौहर ने जया बच्चन को बताया बॉलीवुड की सबसे अच्छी सास और दीपिका पादुकोण के लिए कह दी ये बड़ी बात

https://www.youtube.com/watch?v=IfZ1N3Rz-G8&list=PL4E59E48AA0D6A230

Tags

Advertisement