मुंबई. टीवी सीरियल बालिका वधू की लोकप्रिय एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को दो साल हो गए हैं लेकिन अभी तक प्रत्यूषा की मौत पर सवाल बरकरार हैं. कलर्स चैनल के चर्चित सीरियल बालिका वधू में प्रत्यूषा ने आनंदी का किरदार निभाया था. जिसके बाद प्रत्यूषा को आनंदी नाम से घर घर में जाना जाता था. प्रत्यूषा ने 1 अप्रैल 2016 को पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. प्रत्यूषा की सुसाइड का मामला आज तक सुलझा नहीं है. 1 अप्रैल को प्रत्यूषा को ये दुनिया छोड़े दो साल हो गए इस दिन एक बार फिर प्रत्य़ूषा के परिजन के अलावा उनके दोस्तों के आंखे भी नम दिखीं.
प्रत्यूषा के काफी करीबी माने जाने वाली काम्या पंजाबी ने प्रत्यूषा के लिए भावनात्मक खत लिखा. इसके जरिए उन्होंने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि आज प्रत्यूषा को गए दो साल हो गए हैं उनके परिजन आज भी दुख में हैं. सभी यही वाक्य बोलते हैं न कि मुझे हमारे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है लेकिन ये सारी बातें बेकार है. सभी को अपनी अमूल्य जिंदगी की कीमत को समझना चाहिए. हम सभी को ये नहीं भूलना चाहिए कि हमारी जिंदगी की कुछ कमियों के बाद जिंदगी आगे बढ़ती है. बेहतर है कि तुम्हारी आत्मा को शांति न मिले.
इसके आगे उन्होंने लोगों से कमेंट बॉक्स में आरआईपी लिखने के लिए मना किया. साथ ही उन्होंने लिखा कि बस आप सभी अपनी जिंदगी की कीमत को समझो. प्यार में अंधे मत बनो. स्थिति को परखो और सामना करो. साथ ही अगर कोई अन्याय हो या घरेलु हिंसा को रोको. सभी को समझना चाहिए कि जब एक इंसान अपनी जान देता है तो उसके साथ साथ उनसे जुड़े लोग भी जीते जी मर जाते हैं. सभी अपनी जान की कीमत को समझें. बता दें 1 अप्रैल को प्रत्यूषा अपने रूम से पंखे से लटकी मिली थी जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड उन्हें अस्पताल लेकर गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्यूषा की बॉडी पर चोट के निशान मिले थे. जिसके बाद से उनकी मौत संदेश के दायरे में है.
शोएब इब्राहिम ने शर्टलेस होकर सलमान खान को दी टक्कर ओ ओ जाने जाना गाने पर किया डांस
तेलंगाना विधानसभा स्पीकर ने किया यह काम तो दूध से हुआ अभिषेक
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…