Afsana Khan Wedding नई दिल्ली, Afsana Khan Wedding बिग बॉस के सीज़न 15 में नज़र आने वाली गायिका अफसाना खान अब शादी के बंधन में बांध चुकी हैं. उन्होंने अपने लम्बे समय से बॉयफ्रेंड रहे साज से शादी कर ली है. कुछ दिनों से उनकी शादी का फंक्शन चल रहा है अब तस्वीरें भी सामने […]
नई दिल्ली, Afsana Khan Wedding बिग बॉस के सीज़न 15 में नज़र आने वाली गायिका अफसाना खान अब शादी के बंधन में बांध चुकी हैं. उन्होंने अपने लम्बे समय से बॉयफ्रेंड रहे साज से शादी कर ली है. कुछ दिनों से उनकी शादी का फंक्शन चल रहा है अब तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं.
अफसाना खान ने बीते शनिवार अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गायक साज के साथ शादी रचा ली है. उनकी शादी की तस्वीरें उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर साझा की है. इन तस्वीरों में गायिका दुल्हन बनीं बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं. कभी फोटोज में वह अपना लहंगा फ्लॉन्ट करती नज़र आ रहीं हैं. तो कभी पति साज़ के साथ रोमांटिक पोज़ करती नज़र आ रहीं हैं.
उन्होंने अपने ख़ास दिन की इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है, ‘हमारी खुशियों की अब शुरुआत होती है.’ उनके फैंस इंटरनेट पर ही बधाई देते नज़र आ रहे हैं. साथ ही कई नामी सितारों ने भी उन्हें बधाई दी है. पंजाबी सिंगर दिलजोत ने लिखा है, बहुत खूबसूरत लग रही हो, बधाई हो. उनके एक प्रशंसक ने लिखा है, शादी की मुबारकबाद.
महंदी के रिसेप्शन से अलग इस बार कपल अलग जोड़ों में भी एक दूसरे कॉम्पलिमेंट करता दिखा. जहां अफसाना ने शादी के लिए गुलाबी रंग का लहंगा पहना वहीँ साज़ भी हरे रंग की शेरवानी में खूब जच रहे थे.