Afsana Khan-Saajz Mehendi नई दिल्ली, Afsana Khan-Saajz Mehendi पंजाबी सिंगर अफसाना खान जल्द ही अपना घर बसाने जा रहीं हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड साज से जल्द ही शादी करने वाली हैं. ऐसे में इन दिनों शादी के फीवर में डूबी अफसाना की मेहंदी रिसेप्शन की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. बिग बॉस 15 में […]
नई दिल्ली, Afsana Khan-Saajz Mehendi पंजाबी सिंगर अफसाना खान जल्द ही अपना घर बसाने जा रहीं हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड साज से जल्द ही शादी करने वाली हैं. ऐसे में इन दिनों शादी के फीवर में डूबी अफसाना की मेहंदी रिसेप्शन की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
बिग बॉस 15 में नज़र आने वाली पंजाबी सिंगर अफसाना खान अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साज के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं. उनकी मेहंदी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं.
अफसाना तस्वीरों में साज के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट करती नज़र आ रहीं हैं. सोशल मीडिया पर साझा की गयी तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है की कैसे दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. साथ ही अफसाना मेहंदी फोटोज़ में काफी खुश नज़र आ रहीं हैं. उनके चेहरे पर उनका ब्राइडल ग्लो भी साफ दिखाई दे रहा है.
इस दौरान जो एक और चीज़ खास रही वो दोनों कपल का ड्रेस कोड. जिसमें दोनों ट्विनिंग करते नज़र आए. जहां दोनों ने एक जैसे कपड़ों के ऑउटफिट पहने हैं. जिस प्रिंट में अफसाना का लहंगा दिख रहा है वही प्रिंट साज की शेरवानी का भी है. अफसाना ने लहंगे के साथ गोल्डन ब्लाउज पहना है साथ ही लाल रंग की चुन्नी में वह कमाल लग रहीं हैं.
अफसाना की शादी की इन तस्वीरों में बिग बॉस के घर से कई एक्स कंटेस्टेंट को भी देखा जा सकता है. जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant), डोनल बिष्ट (Donal Bisht), शेफाली बग्गा (Shefali Bagga), हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और अक्षरा सिंह (Akshara SIngh) के नाम शामिल हैं. जिसे देख तो ऐसा ही लगता है की उनकी शादी किसी बिग बॉस रीयूनियन से कम नही है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर