Ae Watan Mere Watan: सारा की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का पोस्टर जारी, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

नई दिल्लीः अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी में लगीं सारा की अगली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। जिस दिन से फिल्म का एलान हुआ था उसी दिन से सारा अली खान के फैंस उन्हें देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन जो लोग ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की सिनेमैटिक रिलीज का इंतजार कर रहे थे उनका दिल टूट सकता है क्योंकि मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का खुलासा किया है।

बॉम्बे कॉलेज की एक महिला पर कहानी आधारित

‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी बॉम्बे कॉलेज की एक महिला पर आधारित है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी का कार्य करती है। फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता पर आधारित है, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रेडियो के जरिए देश भर में खबरों को प्रसारित करने में अहम योगदान दिया था। जहां पहले इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी की जा रही थी, वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना दी है। दरअसल, करण जौहर ने बीते दिन सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

फिल्म निर्माता करण जौहर ने किया पोस्टर जारी

फिल्म निर्माता करण जौहर ने ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से जुड़ी एक विशेष सूचना साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘आजाद आवाजें, कैद नहीं होती, ऐ वतन मेरे वतन.. जल्द ही आ रहा है केवल प्राइम वीडियो पर।’ इस मोशन पोस्टर का प्रीमियर गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी किया गया था। यह प्राइम वीडियो पर एक साथ 240 देशों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें – http://Hema Malini : हाई कोर्ट द्वारा बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण की मंजूरी पर हेमा मालिनी ने जताई खुशी, जानें क्या कहा?

Tags

ae watan mere watanBollywood ImagesBollywood Photosibkhabarkannan iyerkaran joharLatest Bollywood PhotographsLatest Bollywood photossara ali khan
विज्ञापन