मुंबई: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और अगले कुछ घंटों में यह सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने आएगी। रिलीज से पहले ही, ‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग के देखकर लोग एक्साइटेड हो गए है और फिल्म ने 11.33 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई थी और इसे शानदार रिस्पांस है। फिल्म की रिलीज से पहले ही लोगों ने टिकट बुक करवा लिए हैं, जिससे फिल्म के हिट होने की उम्मीदें ओर बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के पहले दिन के लिए लगभग 4 लाख टिकट बुक हो चुके हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने रिलीज से पहले ही 11.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन सकती है। फिल्म की रिलीज 14 अगस्त, 2024 को तय की गई है, हालांकि पहले इसे 15 अगस्त के मौके पर रिलीज करने का प्लान था। वहीं अब फिल्म के पहले शो की शुरुआत 9:30 बजे होगी।
‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। ‘स्त्री’ ने केवल 25 करोड़ रुपये के बजट में 180 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं ऐसा कहा जा सकता है कि ‘स्त्री 2’ की शानदार एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा सकती है।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर आया सामने, इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…