Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • चोटी बांधे सैफ अली खान की तस्वीर को निहारते रहे तैमूर अली खान, पापा सैफ की आई याद

चोटी बांधे सैफ अली खान की तस्वीर को निहारते रहे तैमूर अली खान, पापा सैफ की आई याद

तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड में से हैं. जब जब वो घर से बाहर निकलते हैं उनका नवाबी स्वैग हमेशा लोगों का दिल जीत लेता है. हाल ही में तैमूर की एक क्यूट फोटो सामने आई है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इस फोटो में तैमूर अपने बालों की पोनीटेल बांधे अपने पापा सैफ अली खान को घूर रहे हैं. अक्सर पापा के साथ टाइम बिताने वाले तैमूर अपने पापा सैफ को मिस कर रहे हैं क्योकिं वो अपने काम के सिलसिले में बाहर जो हैं.

Advertisement
  • February 22, 2018 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. तैमूर अली खान बॉलीवुड के चहेते स्टारकिड्स में से एक हैं. करीना और सैफ अली खान के लाडले नवाब तैमूर की एक झलक पाने के लिए लाखों करोड़ों फैंस बेताब रहते हैं. लोगों को तो छोड़िए मीडिया तक सैफ और करीना के घर के बाहर तैमूर की एक झलक पाने के लिए कई घंटो इंतजार करती है. हाल ही में तैमूर की नई तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वह अपनी माँ करीना की गोद में नजर आ रहे थे. ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब तैमूर करीना की गोद में दिखे हो वरना वो तो अपनी नैनी की गोद में नजर आते हैं. ये सब तैमूर का ही तो कमाल हैं की उनकी वजह से लोग अब उनकी नैनी को भी पहचाने लगे हैं.

ज्यादातर अपने पापा सैफ अली खान के साथ समय बिताने वाले तैमूर इन दिनों अपनी मां करीना के साथ समय बिता रहे हैं क्योंकि सैफ इन दिनों उनके पास नहीं हैं क्योंकि वह अपनी फिल्म की वजह से राजस्थान में हैं. ऐसे में छोटे नवाब को अपने पापा की याद आ रही हैं. तैमूर की एक नई फोटो आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस नई फोटो में तैमूर के हाथों में पापा सैफ की एक फोटो है जिसे वो घूरे जा रहे हैं. और तो और पहली बार तैमूर फैंस को उनका नया लुक भी देखने को मिल रहा हैं, तैमूर ने अपने बालों की चोटी बांधी हुई है. साथ ही उनके पीछे चार्ट लगे हुए हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि तैमूर अपने प्ले स्कूल में पढ़ाई के साथ पापा को मिस कर रहे हैं, हैं ना प्यारी तस्वीर.

अब तक अपने घुंघराले खुले बालों में कहर ढ़ा रहे तैमूर की चोटी वाली इस तस्वीर ने सोशल मीडिया फैंस को दीवाना बना दिया है. मीडिया के कैमरों को देखते ही तैमूर खुशी से उछल पड़ते हैं. सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि तैमूर किसी दिन करीना के जैसे तो कभी वह मेरी तरह दिखाई देता है. वह करीना का चाइनीज वर्जन लगता है. आप उसे मंगोल कह सकते हैं. वहीं करीना ने तैमूर के लुक्स को लेकर कहा,- ‘मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरा और सैफ का परफेक्ट मिक्स है. मुझे लगता है कि वह बिल्कुल मेरे पिता जैसा दिखता है क्योंकि मैं मेरे पिता जैसी दिखती हूं.’

https://www.instagram.com/p/Bfd7W1iDloi/?taken-by=kareenakapoorteam

https://www.instagram.com/p/BfV-KFSh_c7/?taken-by=taimuralipataudi

सैफ अली खान और करीना कपूर के नवाब तैमूर अली खान अभी से बन गए स्टार, लेटेस्ट फोटो में दिखा गजब का स्वैग

अब पियानो बजाना सीख रहे हैं करीना के छोटे नवाब तैमूर, करण जौहर ने बेटे यश के साथ शेयर की ये Cute फोटो

इस वजह से सैफ अली खान बेटे तैमूर को सोहा अली खान की बेटी इनाया से दूर रखते हैं

https://youtu.be/dt0hV_WCM98

https://youtu.be/PRMXTFvr-Ag

Tags

Advertisement