ईद पर तंज कसने वाले पाकिस्तानी यूजर को गायक अदनान सामी ने दिया करारा जवाब

अदनान सामी ने रविवार को गुडी पड़वा के मौक पर ट्वीट के जरिए अपने फैंस और दोस्तों को ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दी. जिसके बाद एक पाकिस्तानी यूजर ने उनके ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद हैं ईद पर भी आप हमें मुबारकबाद देना नहीं भूलेंगे. इस ट्वीट के बाद अदनान सामी ने भी यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ईद सभी का त्योहार हैं.

Advertisement
ईद पर तंज कसने वाले पाकिस्तानी यूजर को गायक अदनान सामी ने दिया करारा जवाब

Aanchal Pandey

  • March 19, 2018 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रविवार को देशभर में गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया गया. आम लोगों के साथ साथ फिल्मी सितारों और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी लोगों ने फैंस को ट्वीट के जरिए इस दिन की शुभकामानाएं दी. इस ट्वीट में सिंगर अदनान सामी का ट्वीट भी शामिल था जिसमें उन्होंने अपने सभी मित्रों और फैन्स को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी. इस ट्वीट के बाद अदनाना एक पाकिस्तानी फैन ने उनपर तंज कसते हुए कहा -”आशा है, आप हमें ईद की मुबारकबाद देना नहीं भूलेंगे. हम भी तो थे तुम्हारे…दीवाने ओ दीवाने #पाकिस्तान की तरफ से प्यार.” इस तंज के बाद अदनान ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा,- “मेरे प्यारे दोस्त, ईद सिर्फ आपका ही त्योहार नहीं है, यह पूरी मुस्लिम उम्माह का है जो दुनिया भर में है. कृपया त्योहारों का मजा ले इंडो-पाक सब्जेक्ट पर बहस न करे. इंडिया में पाकिस्तान से ज्यादा मुस्लिम हैं. कभी तो नजर मिलाओ, कभी तो करीब आओ. ”

सिंगर ने अपने ट्वीट में अपने एल्बम सॉन्ग ‘कभी तो नजर मिलाओ’ के जरिए बात को खत्म करते हुए यूृजर की बोलती बंद कर दी. बता दें, सिंगर अदनान सामी को अब भारत की नागरिकता मिल चुकी है. अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तान से हैं, लेकिन साल 2016 में उन्हें भारत की नागरिकता मिली. अदनान ने कहा था कि पाकिस्तान में आर्टिस्ट्स की वैल्यू नहीं की जाती. अदनान अपने खूबसूरत गानों के लिए जाने जाते हैं. ‘कभी तो नजर मिलाओ’, ‘तेरा चेहरा’, ‘सुन जरा’, ‘चैन मुझे अब आए ना’, ‘कभी नहीं’, ‘लिफ्ट करा दे’, और बजरंगी भाईजान का गाना ‘भर दो झोली मेरी’ दर्शकों को काफी पसंद आया था.

सिंगर अदनान सामी की बेटी को देख बच्चे बन गये PM मोदी, देखिये ये प्यारी तस्वीरें

कभी सलमान खान की हीरोइन रही इस एक्ट्रेस को हुई टीबी, चाय पीने तक को नहीं हैं पैसे

Tags

Advertisement