मुंबई: सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में सबको चौंका दिया जब उन्होंने अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए। अदनान जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, उनके इस स्टेप से उनके फैंस काफी घबरा गए है। सभी के मन में एक ही प्रश्न है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। सब इतना परेशान हो ही रहे थे कि तभी अदनान ने सभी पोस्टो को डिलीट करने के बाद एक ऐसा पोस्ट शेयर किया कि फैंस की चिंता और बढ़ गई। दरअसल, अदनान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा है -अलविदा। उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर सिंगर ने ऐसा क्यों किया ?
कोई पूछ रहा है कि ये क्या हो गया है, सब कुछ ठीक तो है? तो कोई पूछ रहा है कि क्या ये उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तो कोई पोस्ट तो नहीं है। हालांकि ज्यादतर फैंस एक्टर को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले महीने अदनान सामी की मालदीव की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई थीं। उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर सभी चौंक गए थें और उनके फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे थें।
एक इंटरव्यू में अदनान ने कोविड के बाद लाइफ को लेकर बेहद महत्वपूर्ण बात कही थीं। उन्होंने कहा था, ‘कोविड के बाद जो मैंने सीखा है वो ये कि मनुष्य जीवन की वैल्यू करो। मैं इसका शुक्रगुजार हूं कि मैं और मेरा इस बुरे समय भी सही रहा है। मैं भगवान से कहता हूं कि धन्यवाद मैं यहां तक आया। कई लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं। कई लोग इस दुनिया को बेहद कम उम्र में छोड़कर चले जाते हैं। मैं खुश हूं कि मैं अभी तक जीवित हूं।’
आज मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की होती है कि मैं अपने परिवार और अपने चाहने वालों के साथ हूं। मैं इसलिए भी खुश हूं कि मेरे फैंस भी खुश और हेल्थी हैं। अब मैं जिंदगी को नए तरीके से देखता चाहता हूं। मैं लाइफ की रिस्पेक्ट करता हूँ और अपनी जिंदगी खुलकर जीता हूं।’
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई जिसमें 50 लोगों…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।…