September 20, 2024
  • होम
  • Adnaan Sami ने दी पाकिस्तान को धमकी! कहा- दुनिया के सामने लाऊंगा सच्चाई

Adnaan Sami ने दी पाकिस्तान को धमकी! कहा- दुनिया के सामने लाऊंगा सच्चाई

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : November 15, 2022, 8:48 pm IST

नई दिल्ली : हाल ही में अदनान सामी ने एक के बाद एक ट्वीट कर पाकिस्तान की सरकार की पोल खोलने की धमकी दी है. उनका कहना है कि उन्हें पाकिस्तानी जनता से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पाकिस्तानी सरकार उन्हें बहुत परेशान कर रही हैं. बता दें, अदनान का जन्म यूके में हुआ था. उनके पिता मूल रूप से पाकिस्तान के थे. जहां साल 2015 तक उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता थी. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में भारतीय नागरिकता ले ली थी.

दे डाली धमकी

अब उनका कहना है कि उनका मन पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ घृणा से भर गया है. 14 नवंबर को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तीन ऐसे ट्वीट किए हैं जिसने इस समय सभी का ध्यान पानी ओर खींचा हुआ है. इन तीनों ट्वीट के अनुसार वो लिखते हैं- ”बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि पाकिस्तान के लिए मेरे मन में इतनी घृणा क्यों भरी हैं… सच ये है कि मेरे मन में पाकिस्तान की जनता के लिए कोई नफरत नहीं है. क्योंकि उन लोगों ने मुझे प्यार दिया है. हालांकि पाकिस्तानी एस्टैब्लिशमेंट से मुझे शिकायतें हैं. मुझे सच में जानने वाले लोग जानते हैं कि पाकिस्तानी सरकार ने मेरे साथ क्या-क्या किया. आगे चलकर ये ही मेरे पाकिस्तान छोड़ने की सबसे बड़ी वजह बनी.”

पाकिस्तानी सरकार से है घृणा

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘एक दिन मैं इस सच्चाई को सबके सामने लाऊंगा। जिसके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता. कम से कम आम जनता तो इस बारे में नहीं जानती है. जब उन्हें इस बारे में पता चलेगा तो वो हैरान होंगे कि कैसे मैं इतने सालों से चुप रहा. मगर सही वक्त आने पर मैं इसे दुनिया को बताऊंगा.” सामी भारत की अलग-अलग भाषाओं में सौ से ज़्यादा गाने गा चुके हैं. ‘ऑलवेज़ योर्स’, ‘तेरा चेहरा’, ‘कभी तो नज़र मिलाओ’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर उनकी लिस्ट में शामिल हैं. इतना ही नहीं की गायकी के योगदान के लिए भारतीय सरकार द्वारा उन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन