नई दिल्ली : अपने दशक के नंबर वन शो CID को तो आपने भी खूब देखा होगा. इस शो के किरदार भी आपके मन में छाप गए होंगे. ऐसे की जैसे कभी भुलाए ना जा सके. इसी शो में दरवाजा तोड़ने वाले दया के साथी अभिजीत सावंत भी आपको याद होंगे. लेकिन आखिर अभिजीत इतने सालों के बाद गए कहाँ? आज अभिजीत की भूमिका निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव का 59वां जन्मदिन है. इस ख़ास मौके पर आइये जानते हैं कि आखिर अभिजीत कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं?
आदित्य श्रीवास्तव को शायद ही कोई उनके असली नाम से जानता होगा, लेकिन इंस्पेक्टर अभिजीत का नाम लें तो उनका चेहरा कोई भुलाए नहीं भूल सकता है. अभिजीत के तौर पर उन्होंने वो प्रसिद्धि हासिल की है कि आज उन्हीं बच्चा-बच्चा पहचानता है. सोनी टीवी के शो CID में उन्होंने अपनी भूमिका को जिया है. शायद यही वजह है कि लोग आज तक उन्हें याद करते हैं. बता दें, CID का पहला एपिसोड 1998 और आखिरी साल 2018 में प्रसारित हुआ था. इस शो से ही उन्हें असल प्रसिद्धि तो मिली लेकिन इसके बाद उन्हें अधिक किरदारों में नहीं देखा गया. बता दें, सुपर 30 फिल्म में वह इंस्पेक्टर लल्लन सिंह का किरदार निभाने के बाद से गायब हैं. इसके बाद से वो ना तो किसी टीवी सीरियल में नज़र आए और ना ही किसी फिल्म में.
पिछले साल जुलाई माह में एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें CID के दूसरे सीज़न का ज़िक्र करता हुआ भी देखा गया था लेकिन इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है. बता दें, सोशल मीडिया पर भी उनकी कोई खबर नहीं मिलती है काफी लंबे समय से उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया है. कई सीरियल और फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके अभिजीत उर्फ़ आदित्य के सामने आने का इंतज़ार तो सभी को है. आज भले ही उनकी कोई खबर ना हो लेकिन उनके फैंस उनके किरदारों के लिए आज भी इंतज़ार कर रहे हैं. आशा है कि वह जल्द ही लौटेंगे. बहरहाल उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…