September 19, 2024
  • होम
  • खुशमिज़ाज़, ज़िंदादिल इंसान थे Aditya Singh Rajput, कम उम्र में दुनिया को कह गए अलविदा

खुशमिज़ाज़, ज़िंदादिल इंसान थे Aditya Singh Rajput, कम उम्र में दुनिया को कह गए अलविदा

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 22, 2023, 10:49 pm IST

नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है जहां आदित्य सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत पूरे टीवी जगत के लिए सदमा बन गई है. अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की लाश अंधेरी स्थित उनकी फ़्लैट के बाथरूम से बरामद की गई है. महज एक दिन पहले ही आदित्य ने अपने दोस्तों के साथ संडे की पार्टी की थी और एक दिन बाद उनकी लाश का मिलना फैंस और इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे जैसा है. पुलिस इस पूरी गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है. आइए अभिनेता के सोशल मीडिया के जरिए उन्हें थोड़ा और करीब से जानने का प्रयास करते हैं.

पेट डॉग्स से था ख़ास लगाव

इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक हर कोई आदित्य को याद कर रहा है और उनकी आत्मा की शांति मांग रहा है. आदित्य अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करते थे. वह अपनी कई वीडियोज़ भी शेयर किया करते थे. अगर आप उनके इंस्टाग्राम को खंगालेंगे तो उनकी असल ज़िंदगी को जान पाएंगे. वह बेहद खुशमिजाज व्यक्ति थे और ख़ुशी-ख़ुशी ज़िन्दगी गुजार रहे थे. इतना ही नहीं ख़ुशी क्या होती है वो फैंस को भी बताया करते थे. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह खुशियों और पैसों को लेकर गहरी बात कहते नज़र आ रहे हैं. उन्हें पेट डॉग्स से काफी लगाव भी था जिसकी तस्वीरें वह आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे.

आदित्य सिंह राजपूत को जानें

 

गौरतलब है कि इंडस्ट्री में आदित्य सिंह राजपूत की अच्छी-खासी पहचान है. उनका कनेक्शन काफी लोगों के साथ था. उन्होंने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया और कुछ टीवी शोज़ और फिल्मों में भी वह दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया जिसके तहत वो बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में काफी सारे अभिनेता और अभिनेत्रियों को भी लॉन्च किया था.

फ़िलहाल अचानक एक्टर की हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. क्योंकि आदित्य कल तक पार्टी करते और हंसते-मुस्कुराते नज़र आ रहे थे जिनकी मौत आज रहस्य बन गई है. आदित्य मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले था जिनका मॉडलिंग करियर काफी बढ़िया रहा. उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था. इसके अलावा वो टीवी में लगभग 300 विज्ञापनों में दिखाई दिए और टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी वह नज़र आ चुके थे.

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन