मुंबई. डिजिटल वर्ल्ड के फेमस स्टार्स आदित्य सील और अनुष्का रंजन शादी के बंधन में बंध ( Aditya Seal Anushka Ranjan Wedding ) गए हैं. उन्होंने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से साझा की. उनकी शादी खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं. इस बिग फैट वेडिंग की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी, यह शादी भी कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर बेहदखूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और कमेंट्स में हर्ट ड्रॉप कर रहे हैं.
अनुष्का रंजन और आदित्य सील ने बीते दिन धूम-धाम से शादी की. इस शादी में कई बड़े सितारों ने शिरकत दी, जिसमें अभिनेत्री आलिया भट्ट भी शामिल थी. अनुष्का रंजन ने अपनी शादी में पर्पल कलर का लहंगा पहना था तो वहीं आदित्य सील ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी, दोनों के कपड़े एक-दुसरे के साथ को-ऑर्डिनेटेड थे. अपने शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए आदित्य सील ने इंस्टाग्राम पर लिखा- आज हम कहाँ आ गए, तुम्हारे सिवा किसी और के साथ इस ‘हैप्पिली एवर आफ्टर’ की कल्पना नहीं की जा सकती.
वहीं अनुष्का रंजन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘जिस दिन से मैंने तुम्हें जाना है, मेरे पास एक भी डल क्षण नहीं है.. हमने इन 4 सालों में कुछ जीवन जी लिए हैं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हम हमेशा के लिए एक साथ आगे बढ़ रहे हैं, आदि तुम मेरी मुस्कान हो और तुम मुझे बहुत खुश करते हो.. धन्यवाद, मुझे हर रोज चुनने और मेरे डर को दूर करने के लिए और मुझे दुनिया में सबसे भाग्यशाली व्यक्ति की तरह महसूस कराने के लिए. अब चलो हम हमेशा खुशी से रहते हैं.. मुझे लगता है कि मुझे आखिरकार सील कर ही लिया गया.’ कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं, हर कोई उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…