बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर आदित्य रॉय कपूर अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन आज सुबह से वह अपने इंस्टाग्राम डेब्यू को लेकर छाए हुए हैं. आदित्य रॉय कपूर के सभी फिल्मी सितारों ने फोटो शेयर कर इंस्टाग्राम पर वेलकम किया. ऐश्वर्या बच्चन, कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर समेत कई सितारों ने आदित्य के साथ फोटो शेयर की है. आज ही आदित्य के 37.5k फॉलोअर्स बन गए हैं और आदित्य ने पहली फोटो भी पोस्ट कर दी है.
आदित्य रॉय कपूर ने इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर भी पोस्ट कर दी और बताया कि दो लड़कियों की वजह से इंस्टाग्राम पर आए हैं. बता दें आदित्य रॉय कपूर के इंस्टाग्राम ज्वॉइन करने पर कैटरीना कैफ ने भी अपने दोस्त के साथ फोटो शेयर की. जिसमें दोनों साथ में सीढी पर बैठें नजर आ रहे हैं. बता दें कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर ने साथ में फितूर फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हो सकी थी.
इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने भी आदित्य रॉय कपूर के साथ कई तस्वीरें शेयर की. बता दें आदित्य रॉय कपूर का फिल्म इंडस्ट्री से पुराना नाता है. उन्होंने 2009 में फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में आदित्य का छोटा सा रोल था. इसके बाद आदित्य ने ऐश्वर्या के साथ 2010 फिल्म ‘एक्शन रीप्ले’ में काम किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थें. बता दें हाल में ही आदित्य ‘गुजारिश’ फिल्म में नजर आए.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…