Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aditya Roy Kapoor First Look in Kalank Poster: वरुण धवन के बाद कलंक से आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Aditya Roy Kapoor First Look in Kalank Poster: वरुण धवन के बाद कलंक से आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Kalank Poster: वरुण धवन के बाद करण जौहर की फिल्म कलंक से आदित्य रॉय कपूर का भी फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में आदित्य रॉय के चेहरे पर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Aditya Roy Kapoor First Look in Kalank Poster
  • March 7, 2019 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन उससे पहले करण जौहर अपनी फिल्म के कलाकारों का एक के बाद एक फर्स्ट लुक शेयर कर रहे हैं. कुछ देर पहले कलंक में जफर का किरदार निभाने जा रहे वरुण धवन का फर्स्ट लुक सामने आया था, तो अब आदित्य रॉय कपूर जोकि कलंक में देव चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे उनका भी फर्स्ट लुक करण जौहर ने रिलीज कर दिया है. वरुण धवन के चेहरे पर जो आक्रोश दिखा वहीं आक्रोश आदित्य रॉय कपूर के भी चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर में आदित्य शेरवानी पहने आग की लपटों के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं.

करण जौहर की फिल्म कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी नजर आएंगे. फिल्म बड़े बजट की है और करण जौहर का एक बड़ा ड्रीम भी है. वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के बाद अब दर्शकों को बाकी कलाकारों के फर्स्ट लुक का भी बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि वो भी आज ही रिलीज हो जाए. करण जौहर ने एक दिन पहले भी फिल्म से एक पोस्टर शेयर किया था जोकि कश्मीर की हसीन वादियों का था जिसमें एक नाव पर एक लड़का और लड़की बैठे नजर आए.

अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म कलंक को करण जौहर, अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. 21 साल बाद इस फिल्म में संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित नजर आने वाली हैं जिसके लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. इससे पहले दोनों की जोड़ी फिल्म महानता में देखने को मिली थी. इस फिल्म के लिए श्रीदेवी करण जौहर की पहली पसंद थीं, लेकिन उनके निधन के बाद माधुरी दीक्षित को इस फिल्म में काम करने का चांस मिल गया. कलंक 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

https://twitter.com/karanjohar/status/1103573463833305088

Kalank First Look : करण जौहर की फिल्म कलंक में जफर बने वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिलीज, चेहरे पर दिखा जबरदस्त गुस्सा

Alia Bhatt Ranbir Kapoor NewYork Home: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट क्या शादी की कर रहे हैं तैयारी, तभी तो न्यूयॉर्क में घर खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग

Tags

Advertisement