बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है. मुंबई पुलिस ने ये एफआईआर दर्ज की है. इस बड़ी खबर के आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. ट्विटर, इंस्टाग्राम व फेसबुक से लेकर अन्य सोशल मीडिया पर आदित्य पंचोली को लेकर खूब कमेंट बाजी की जा रही है. एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए रेप मामले में आदित्य पंचोली के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज हुई है.
सोशल मीडिया पर आदित्य पंचोली केस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा कि ये दोनों बाप बेटे एक जैसे हैं तो कुछ यूजर ने अभिनेता के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया. वही एक यूजर ने कहा कि ये तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. ट्विटर पर बेटमैन नाम के यूजर ने लिखा कि सूरज पंचोली वो हीरो फिल्म वाला एक्टर है जिसके बेटे की वजह से बॉलीवुड की एक अन्य बड़ी एक्ट्रेस ने सुसाइड किया था. गौरतलब है कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने अभिनेता पर ये आरोप लगाया था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आज उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानिए क्या था अभिनेता आदित्य पंचोली रेप केस
एक्ट्रेस ने अभिनेता आदित्य पंचोली पर रेप का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं कुछ समय पहले आदित्य पंचोली ने एक्ट्रेस के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई थी. इससे पहले एक्ट्रेस ने 2007 में आदित्य पंचोली के खिलाफ सेक्शुअली और फिजिकली हैरस करने का आरोप लगाया था . इसके बाद उन्होंने 2017 में अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में आदित्य पंचोली पर खुलकर बरसी थी. एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर कहा था कि आदित्य पंचोली उनके साथ रिलेशनलशिप में थे. शुरुआत में जब वह इंडस्ट्री में नई थी तब वह उनके किराए पर रहती थी. उस दौरान वह एक्ट्रेस के साथ बुरा व्यवहार करते थे. एक्ट्रेस ने टीवी इंटरव्यू में ये तक कहा था कि वह आदित्य के घर से खिड़की से कूदकर भागी थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…